Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 'योगी जिंदाबाद' कहने पर सपा नेता ने किशोर को मारी गोली

'योगी जिंदाबाद' कहने पर सपा नेता ने किशोर को मारी गोली

मुरादाबाद (उप्र): उत्तर प्रदेश में 17 साल के विनिकेत उर्फ नन्हे को 'योगी जिंदाबाद' का नारा लगाने पर शिशुपाल नामक सपा नेता ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मुरादाबाद मंडल के असमोली

IANS
Published : March 28, 2017 8:34 IST
Uttar Pradesh
Uttar Pradesh

मुरादाबाद (उप्र): उत्तर प्रदेश में 17 साल के विनिकेत उर्फ नन्हे को 'योगी जिंदाबाद' का नारा लगाने पर शिशुपाल नामक सपा नेता ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

मुरादाबाद मंडल के असमोली थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ान के रहने वाले भाजपा नेता मोनू सिंह का भाई नन्हे रविवार की रात 'योगी जिंदाबाद' का नारा लगा रहा था। उधर से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति शिशुपाल सिंह (सपा नेता) ने नन्हे को गोली मार दी। पुलिस ने नन्हे का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें

40 साल में सचिवालय का दौरा करने वाले पहले CM हैं योगी

अखिलेश यादव ने फिर किया शिवपाल और आजम खान को दरकिनार
हिंदू राष्ट्र चाहिए तो RSS प्रमुख मोहन भागवत को बनाओ राष्ट्रपति: शिवसेना
इस साल सामान्य से कम बारिश का अनुमान, 'अल-नीनो' का बढ़ा खतरा

मिली जानकारी के अनुसार हमलावर मोनू को मारना चाहते थे। उसके घर पर भी देर रात पथराव व फायरिंग हुई। इस फायरिंग में उसके घर के तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस का कहना है कि मामला चुनावी रंजिश का लगता है, वरना नारे लगाने पर कोई किसी को गोली क्यों मार देगा। सच क्या है, यह जांच से पता चलेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement