Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. कोरोना वायरस: लखनऊ में 17 और निजी अस्पताल कोविड हॉस्पिटल बनाए गए, इन फोन नंबरों पर लें मदद

कोरोना वायरस: लखनऊ में 17 और निजी अस्पताल कोविड हॉस्पिटल बनाए गए, इन फोन नंबरों पर लें मदद

लखनऊ में बढ़ते कोरोना के मामूली को देखते हुए सत्रह और निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज सरकारी अस्पताल के साथ ही अब निजी अस्पतालों में भी संभव हो गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 16, 2021 23:45 IST
लखनऊ में 17 और निजी अस्पताल कोविड अस्पताल बनाए गए, इन फोन नंबरों से ले सकते हैं मदद
Image Source : PTI FILE PHOTO लखनऊ में 17 और निजी अस्पताल कोविड अस्पताल बनाए गए, इन फोन नंबरों से ले सकते हैं मदद

लखनऊ। लखनऊ में बढ़ते कोरोना के मामूली को देखते हुए सत्रह और निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज सरकारी अस्पताल के साथ ही अब निजी अस्पतालों में भी संभव हो गया है। जिला प्रशासन ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों की सूची की जारी की है। योगी सरकार में कोरोना वायरस के इलाज के अब आपको सिर्फ सरकारी अस्पतालों पर ही निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित का इलाज किया जाएगा। सरकार की तरफ से लखनऊ के 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी कर दी गई है, जहां इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग इन सभी निजी अस्पतालों में पीपीईटी किट,ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर व अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा। यही नहीं यहां भर्ती होने वाले सभी मरीजों की सूचना लखनऊ में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में उपलब्ध रहेगी। यह सभी निजी अस्पताल कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए first point of contact की तरह कार्य करेंगे।

इन निजी अस्पतालों में मिलेगा इलाज

जिलाधिकारी लखनऊ की तरफ से जारी की गई सूची के आधार पर एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, एवन हॉस्पिटल, अपोलो मेडिक्स, कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर, मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर, राजधानी हॉस्पिटल, संजीवनी मेडिकल सेंटर, श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल, वागा हॉस्पिटल, विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल, विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल और सिप्स बर्न हॉस्पिटल शामिल है। इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेडों की व्यवस्था है। जिनमें वेंटिलेटर के 45 और ऑक्सीजन के 360 बेड्स मौजूद हैं।

लखनऊ में सर्वाधिक 6,598 नये संक्रमित पाये गये

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 6,598 नये संक्रमित पाये गये जबकि इस अवधि में 35 संक्रमितों की मौत हो गई।

इन नोडल अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क

जिला प्रशासन की तरफ से हर अस्पताल के नोडल अफसर का नाम और नंबर भी जारी कर दिया गया है। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए।

  1. एंडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल - डॉ. विनोद कुमार- 9415022002
  2. एवन हॉस्पिटल-खुर्रम अतीक रहमानी- 9450374007
  3. अपोलो मेडिक्स.- प्रमित मिश्रा- 8429029801
  4. कैरियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल- कर्नल डॉ. मोहम्मद एजाम-8318527150
  5. फेहमिना हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक-सलमान खालिद- 9935672929
  6. ग्रीन सिटी हॉस्पिटल-डॉ. विनीत वर्मा- 8400000784
  7. जेपी हॉस्पिटल- आरवी सिंह- 9554936222
  8. किंग मेडिकल सेंटर-डॉ. अभय सिंह- 9415328915
  9. मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल- गायत्री सिंह- 9415020266
  10. पूजा हॉस्पिटल एंड मल्टीस्पेशियिलिटी सेंटर-आशुतोष पांडेय-9670588871
  11. राजधानी हॉस्पिटल- चंद्र प्रकाश दुबे-9415162686
  12. संजीवनी मेडिकल सेंटर- सुनील कुमार सोनी- 8840466030
  13. श्री साईं लाइफ हॉस्पिटल-योगेश शुक्ला- 9450407843
  14. वागा हॉस्पिटल- संदीप दीक्षित- 9839165078
  15. विनायक मेडिकेयर हॉस्पिटल- डॉ मनीष चंद्र सिंह- 9984735111
  16. विनायक ट्रामा सेंटर एंड हॉस्पिटल- अमित नंदन मिश्रा- 9919604383

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement