Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: इस जिले के 15 मुस्लिम कांवड़ियों ने सावन के पहले दिन शुरू की बाबा धाम की यात्रा

यूपी: इस जिले के 15 मुस्लिम कांवड़ियों ने सावन के पहले दिन शुरू की बाबा धाम की यात्रा

गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए करीब 15 मुसलमानों ने कांवड़ थामकर बाबा धाम की यात्रा शुरू की है।

Reported by: Bhasha
Published : July 28, 2018 13:30 IST
देवरिया के 15 मुस्लिम कांवड़ियों ने सावन के पहले दिन शुरू की बाबा धाम की यात्रा | PTI File
देवरिया के 15 मुस्लिम कांवड़ियों ने सावन के पहले दिन शुरू की बाबा धाम की यात्रा | PTI Representational

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक ऐसी खबर आई है, जो उस भारत की झलक देती है जहां विभिन्न संप्रदायों के लोग आपसी भाईचारे की झलक पेश करते रहते हैं। यूपी के देवरिया जिले में गंगा-जमुनी तहजीब और भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए करीब 15 मुसलमानों ने कांवड़ थामकर बाबा धाम की यात्रा शुरू की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवरिया के रामपुर कारखाना स्थित कुशाहरी गांव में 70 कांवड़ियों ने बिहार स्थित बाबा धाम की यात्रा शुरू की। इनमें कांवड़ियों में 15 मुस्लिम भी शामिल हैं। 

ये श्रद्धालु पहले बस से बिहार के सुल्तानगंज पहुंचते हैं और वहां गंगा से पानी लेकर करीब 140 किलोमीटर दूर झारखण्ड के जसीडीह स्थित बाबा धाम मंदिर में पैदल जाकर जल चढ़ाते हैं। ग्राम प्रधान निजाम अंसारी की पहल पर अन्य मुस्लिम लोगों ने भगवा वस्त्र धारण कर अपने खर्च पर कांवड़ यात्रा में शिरकत की। कांवड़ियों की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अंसारी ने कहा कि वह चाहते हैं कि गांव के सभी लोग सभी धर्मों से जुड़े आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि वे एक-दूसरे के और करीब आएं तथा समाज की सेवा के ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलें।

इस कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले समाजसेवी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि कुशाहरी गांव में गंगा-जमुनी तहजीब की वास्तविक मिसाल पेश की गई है। भाईचारा मजबूत करने के लिये यह बहुत अच्छा कदम है। खुशी है कि दोनों समुदायों के लोग प्रेम और एकता की नयी मिसाल कायम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा किसी भी तरह की नफरत को भुलाकर शांति और प्रेम को अपनाना चाहिए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement