Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 15 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक पहुंचे यूपी, बसों से अब तक आए 13 लाख मजदूर

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 15 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक पहुंचे यूपी, बसों से अब तक आए 13 लाख मजदूर

कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान रेलवे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का महा अभियान चला रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 21, 2020 18:31 IST
shramik Special Trains- India TV Hindi
Image Source : AP shramik Special Trains

कोरोना संकट के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान रेलवे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का  महा अभियान चला रही है। इस अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी ले रही है। इन मजदूरों में सबसे ज्यादा तादात उत्तर प्रदेश आने वाले मजदूरों की है। देश भर से सबसे ज्यादा ट्रेनों का रुख उत्तर प्रदेश की ओर है। देश में अब तक चली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 50 फीसदी से अधिक ट्रेनें उत्तर प्रदेश आई हैं। 

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूरे देश में 50% से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आई हैं। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 102 ट्रेनें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में आई थीं। वहीं आज उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1154 ट्रेनों में 1527000 संख्या को पूरा करते हुए 881 ट्रेनें आ गई हैं और 313 ट्रेनें ऐसी हैं जो चल चुकी हैं या कल तक चलेंगी। 

अपर मुख्य सचिव ने ब​ताया कि द्वितीय चरण में हरियाणा से 3982 बसों में 135000 लोग, राजस्थान से 355 बसों में 13224 और मध्य प्रदेश में 1350 बसों में 49000 लोग वापिस आ चुके हैं। अब तक बसों और ट्रेनों के माध्यम से कुल मिलाकर 1368000 लोग प्रदेश वापिस आ चुके हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement