Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 126 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,072 हुई

नोएडा में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 126 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,072 हुई

गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत में तैनात कोर्ट मोहर्रिर की आज सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके साथ जिले में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 27, 2020 16:49 IST
126 new Covid cases take Noida near 2100 mark
Image Source : PTI 126 new Covid cases take Noida near 2100 mark

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत में तैनात कोर्ट मोहर्रिर की आज सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई जिसके साथ जिले में कोविड-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। शनिवार सुबह छह बजे तक जिले में कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि 105 मरीजों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिली।

Related Stories

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे तक कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में 126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 2,072 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें 1,136 लोग लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 915 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि 187 लोगों को आज पृथक-वास रखा गया है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हॉटस्पॉट और संक्रमण की संभावना वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है तथा जो व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया जाता है उसको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज से एंटीजन कीट के माध्यम से भी लोगों की जांच शुरू की जाएगी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement