Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ' मैं कुएं में कूद जाऊंगा....' कांग्रेस में शामिल होने की सलाह पर गडकरी ने दिया ये जवाब

' मैं कुएं में कूद जाऊंगा....' कांग्रेस में शामिल होने की सलाह पर गडकरी ने दिया ये जवाब

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जब कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी गई थी तब उन्होंने कहा था कि वे कुएं में कूद जाएंगे लेकिन कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Niraj Kumar Updated on: June 17, 2023 15:08 IST
नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री- India TV Hindi
Image Source : फाइल नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

नागपुर:  केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के सीनियर नेता नितिन गडकरी अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि एक नेता ने उन्हें एक बार कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह उस पार्टी का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूद जाएंगे। गडकरी ने दावा किया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में हुए कार्यों की तुलना में बीजेपी की सरकार ने पिछले नौ साल में देश में दोगुना काम किया है। 

शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के सफर की बात की

नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा में अपने कार्य के शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी के अब तक के सफर को लेकर बात की। 

कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर ने दी थी सलाह

उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर द्वारा एक बार उन्हें दी गई सलाह को भी याद किया। गडकरी ने कहा, 'वह पुणे रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र एक्सप्रेस उतरे ,अपने सामान लेकर जा रहे थे ,तभी उन्हें डॉक्टर श्रीकांत जिचकार मिले ,उस समय वह गृह राज्य मंत्री थे, डॉ श्रीकांत जिचकार ने उन्हें देखा और कहा नितिन तुम कहां जा रहे हो, मैंने सामान नीचे रखा,तुरंत श्रीकांत अपने स्टाफ से कहा कि इनका सामान भी बाहर लेकर चलो, मैंने कहा नहीं मैं खुद लेकर जाऊंगा, उन्होंने कहा-नितिन यू आर ए गुड पर्सन ,यू हैव ए गुड पॉलीटकल फ्यूचर,बट यू आर इन अ रॉन्ग पार्टी।'  इस पर गडकरी ने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, क्योंकि मेरा भाजपा और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है तथा मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।’

हमें अतीत से सीखना चाहिए-गडकरी

गडकरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के लिए काम करते समय युवावस्था में उनमें मूल्यों को स्थापित करने के लिए संघ की भी सराहना की। उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा कि पार्टी बनने के बाद से कई बार टूट चुकी है। उन्होंने कहा, ‘हमें अपने देश के लोकतंत्र के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। हमें भविष्य के लिए अतीत से सीखना चाहिए। अपने 60 वर्ष के शासन के दौरान कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन अपने निजी लाभ के लिए उसने कई शैक्षणिक संस्थान खोले।’

गडकरी ने पीएम मोदी की तारीफ की

गडकरी ने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। गडकरी ने कहा, ‘कांग्रेस अपने 60 साल के शासन में जितना काम नहीं कर पाई, भाजपा सरकार ने उससे दोगुना काम पिछले नौ साल में किया है।’ केंद्रीय मंत्री ने याद किया कि कुछ दिन पहले जब वह उत्तर प्रदेश में थे, तब उन्होंने लोगों से कहा था कि 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी। (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement