Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में तीखी बहस, आपस में भिड़ गए मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा

महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में तीखी बहस, आपस में भिड़ गए मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर आज चर्चा हो रही है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जेपी नड्डा जब सत्ता पक्ष की तरफ से इस बिल पर बोल रहे थे, इसी दौरान खरगे ने उन्हें बीच में टोक दिया, जिसपर जेपी नड्डा बिफर गए।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Sep 21, 2023 13:03 IST, Updated : Sep 21, 2023 13:41 IST
Women's Reservation Bill debate in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge and JP Nadda clashed with each oth
Image Source : PTI/SANSADTV राज्यसभा में भिड़े जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे

महिला आरक्षण बिल को लेकर राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दरअसल बिल पेश किए जाने के बाद सत्ता पक्ष की ओर से नड्डा ने जैसे ही बोलना शुरू किया कि बीच में ही मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें टोक दिया। इस बिल पर दोनों नेताओं के बीच तीखी चर्चा और नोंक-झोंक देखने को मिली। खरगे ने इस दौरान जेपी नड्डा से सवाल किया कि सरकार महिलाओं को तत्काल आरक्षण नहीं दे रही बल्कि महिलाओं को आरक्षण का झुनझुना थमा रही है।

आपस में भिड़े जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे के इस सवाल पर जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार पक्का काम करना चाहती है। बता दें कि नड्डा और खरगे के बीच की यह बहस इतनी बढ़ गई है कि राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीच बचाव करना पड़ा। मल्लिकार्जुन खरगे जेपी नड्डा को टोकते हुए कहा कि जब पंचायत में रिजर्वेशन तत्काल लागू होता है तो यह महिला आरक्षण क्यों नहीं? खरगे इस दौरान कबीर का दोहा सुनाते हुए कहा, 'काल करे सो आज कर, आज करे सो अब। पल में परलय होएगी, बहुरि करेगा कब।' 

जेपी नड्डा ने खरगे को दिया जवाब

इसपर जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं को किस सीट पर आरक्षण मिलना है और किस सीट पर उन्हें आरक्षण नहीं मिलना है, इसका फैसला कौन करेगा। इसका फैसरा ज्यूडिशियल बॉडी द्वारा किया जाता है, ना कि सरकार द्वारा। किसी भी सीट पर उन्हें नामित करना पड़ता है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ' अगर सरकार में हूं, ऐसे में मैं अगर वायनाड, रायबरेली और कुलबुर्गी को रिजर्व कर दूं तों.' इस दौरान बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी मंशा महिलाओं को सशक्त करने की है, ना कि राजनीतिक फायदा लेने की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement