Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे या नहीं? खुद दिया जवाब

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष शामिल होंगे या नहीं? खुद दिया जवाब

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे या नहीं? ये एक बड़ा सवाल है। खरगे ने कहा है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर वह बहुत जल्द फैसला करेंगे।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 06, 2024 14:43 IST, Updated : Jan 06, 2024 14:43 IST
Mallikarjun Kharge
Image Source : PTI/FILE मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली: यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। एक तरफ बीजेपी इस मुद्दे को भुना रही है, वहीं दूसरी तरफ विरोधी पार्टियां किसी न किसी बहाने से बीजेपी पर निशाना साधने में लगी हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बयान दिया है। 

खरगे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर वह बहुत जल्द फैसला करेंगे। खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। 

कांग्रेस ने पहले कहा था कि समारोह में शामिल होने को लेकर उनके फैसले के बारे में सही समय पर अवगत कराया जाएगा। उनके अलावा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। खरगे ने यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में समारोह के लिए उन्हें भेजे गए निमंत्रण के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे निमंत्रण मिला है। प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव, (मंदिर) ट्रस्ट के सचिव के साथ आए थे। उन्होंने मुझे आमंत्रित किया है। मैं इस पर बहुत जल्द फैसला करूंगा।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पर कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खरगे ने कहा, 'यह व्यक्तिगत आस्था' के बारे में है। अगर निमंत्रण है, तो आप जा सकते हैं, कोई अन्य भी जा सकता है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली: महज 18 साल उम्र और कूद पड़ा अपराध के दलदल में!, लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह का है सदस्य, हुआ गिरफ्तार

गृह मंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी के मामले की सुनवाई टली, जानें क्या है पूरा मामला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement