Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'जबरन नाम लिखवा कर मिलावट खत्म होगी?' मायावती का यूपी सरकार पर निशाना, तिरुपति पर भी बोलीं

'जबरन नाम लिखवा कर मिलावट खत्म होगी?' मायावती का यूपी सरकार पर निशाना, तिरुपति पर भी बोलीं

बसपा प्रमुख मायावती ने खाने में मिलावट के मुद्दे पर बयान जारी किया है। मायावती ने तिरुपति मंदिर में प्रसाद के मिलावट पर भी बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Subhash Kumar Published : Sep 26, 2024 14:00 IST, Updated : Sep 26, 2024 17:42 IST
मिलावट के मुद्दे पर मायावती ने दिया बयान।
Image Source : PTI मिलावट के मुद्दे पर मायावती ने दिया बयान।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि पर मालिक या मैनेजर के नाम लिखवाने के आदेश को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने इसे ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति करार दिया है। इसके साध ही मायावती ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर भी बयान दिया है। आइए जानते हैं कि मायवती ने और क्या कुछ कहा है।

ये चुनावी राजनीति ज्यादा- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि यूपी सरकार द्वारा होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि में मालिक, मैनेजर का नाम, पता के साथ ही कैमरा लगाना अनिवार्य करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा के दौरान कार्रवाई की तरह ही ये फिर से काफी चर्चा में है। मायावती ने कहा कि यह सब खाद्य सुरक्षा हेतु कम व जनता का ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति ज्यादा है।

जबरदस्ती नाम लिखवा देने से क्या होगा?- मायावती

मायावती ने कहा कि वैसे तो खासकर खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि को लेकर पहले से ही काफी सख्त कानून मौजूद हैं। फिर भी सरकारी लापरवाही/मिलीभगत से मिलावट का बाजार हर तरफ गर्म है। किन्तु अब दुकानों पर लोगों के नाम जबरदस्ती लिखवा देने आदि से क्या मिलावट का कालाधंधा खत्म हो जाएगा?

तिरुपति पर भी बोलीं मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने तिरुपति मन्दिर में प्रसाद में मिलावट पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तिरुपति मंदिर में ’प्रसादम’ के लड्डू में चर्बी की मिलावट की खबरों ने देश भर में लोगों को काफी दुखी व उद्वलित कर रखा है और जिसको लेकर भी राजनीति जारी है। धर्म की आड़ में राजनीति के बाद अब लोगों की आस्था से ऐसे घृणित खिलवाड़ का असली दोषी कौन? यह चिन्तन जरूरी।

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ रु. के मानहानि केस में संजय राउत दोषी करार, 15 दिन जेल की सजा, जुर्माना भी

इस तारीख को तिरुपति मंदिर जाएंगे जगन रेड्डी, 'क्षमा अनुष्ठान' करेंगे, TDP-BJP ने कर दी ये मांग

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement