नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की मुंबई में बैठक होने वाली है। ऐसे में सभी विरोधी दल के नेताओं का मुंबई में जमा होना शुरू हो गया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि विपक्षी गठबंधन के नेता का चेहरा कौन बनेगा? सीटों की शेयरिंग कैसे होगी? पेंच कुछ इस तरह फंसा है कि हालही में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि वह यूपी में सीटें नहीं छोड़ेंगे तो इस हिसाब से कांग्रेस को यूपी में कुछ ही सीटें नसीब होंगी और बिहार में भी कुछ ऐसा ही माजरा है।
किन पार्टियों ने अपने नेता को बताया पीएम उम्मीदवार?
विपक्षी गठबंधन के नेता अपनी-अपनी पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी कह रही है कि पीएम पद के सबसे बढ़िया उम्मीदवार केजरीवाल हैं। वहीं समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नाम का दम भर रही है। कांग्रेस राहुल गांधी का नाम ले रही है और शिवसेना उद्धव ठाकरे को बेस्ट सीएम बताते हुए पीएम पद का दावेदार बता रही है। ऐसे में विपक्षी एकता कैसे बनेगी, ये सबसे बड़ी चुनौती है।
सबसे बड़ी समस्या यही है कि पीएम पद की कुर्सी एक ही है और उसके लिए उम्मीदवारों के नाम हर दिन के साथ बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि PM पद के प्रत्याशी केजरीवाल बनें। वहीं कांग्रेस के जीशान सिद्दकी का कहना है कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पीएम बनें। सपा से जूही सिंह कह रही हैं कि अखिलेश यादव सरकार चलाएं और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि उद्धव ठाकरे को PM पद की जिम्मेदारी मिले।
प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'मैं तो चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद के उम्मीदवार हों। उनका कहना है कि इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी लगातार दिल्ली एक ऐसा राज्य है जो देश की राजधानी है फिर भी यहां सबसे कम महंगाई है। फ्री पानी मिलता है 20 हजार लीटर, प्रति महीने फ्री अच्छी शिक्षा मिलती है। फ्री बिजली मिलती है और महिलाओं को फ्री बस यात्रा मिलती है।'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली में बुजुर्गों को फ्री तीर्थयात्रा मिलती है। इन सबके बावजूद दिल्ली में मुनाफे का बजट पेश किया जा रहा है और अरविंद केजरीवाल लगातार जनता के मुद्दे उठाते हैं और एक चैलेंजर की तरह वो उभरे हैं। उन्हें पीएम मोदी के आगे देखा जा सकता है।'
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'देखिए इसमें कोई दो राय नहीं है कि सबसे पॉपुलर लीडर उद्धव ठाकरे रहे हैं। जिस तरीके से उनकी सरकार को गिराया गया, महाराष्ट्र की जनता ने क्या पूरे देश की जनता ने उनका साथ दिया है। हम कार्यकर्ता होने के नाते और जिस तरह से हम उनकी संवेदनशीलता देख रहे हैं, उनकी भागीदारी देख रहे हैं, उनका काम देख रहे हैं, हम भी चाहेंगे कि उनको एक बड़ी जिम्मेदारी मिले। प्रधानमंत्री के रुप में मिले तो बहुत बढ़िया है।'
कांग्रेस नेता जीशान सिद्दकी ने क्या कहा?
जीशान ने कहा, 'हम तो खुश होंगे अगर खरगे या राहुल कन्वेनर होंगे। हमारे प्रधानमंत्री का चेहरा होंगे। कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता खुश होगा कि राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनें या खरगे प्रधानमंत्री बनें।'
जूही सिंह ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा, 'मैं भी चाहती हूं कि हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष सरकार चलाए। लेकिन इससे इंडिया गठबंधन पर कोई सवाल नहीं उठता है। क्योंकि वो परिपक्व और मेच्योर नेता हैं और हम मुद्दों पर काम करने जा रहे हैं, तो जो चाहते हैं वो सारे लोग सजेस्ट कर सकते हैं। हमारे पास बहुत सारे पीएम फेसेस हैं, तो कोई आएगा और पीएम की जगह लेगा।'
ये भी पढ़ें: