सिवान के दिग्गज नेता और गैंगस्टर मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा शहाब ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन कर लिया है। मोहम्मद शहाबुद्दीन भी राजद के नेता रहे थे और अब उनकी अगली पीढ़ी भी राजद के साथ हो गई है। राजद प्रमुख लालू यादव ने हिना शहाब और ओसामा शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
हिना शहाब और ओसामा शहाब के राजद ज्वाइन करने के साथ ही बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो उठी है और एनडीए खेमा राजद पर हमलावर हो गया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि राजद का प्रतीक ही अपराधीकरण, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार है।
बिहार के गैंगस्टर रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत को तीन साल से अधिक हो गए और शहाबुद्दीन के देहांत के बाद बेटे ओसामा शहाब की राजनीति में एंट्री को लेकर कई बार चर्चा गर्म रही।
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब भी आए दिन किसी न किसी विवाद के कारण सुर्खियों में रहे। ओसामा शहाब की राजद में इंट्री के बाद तय हो गया है कि ओसामा शहाब अपने पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।
ओसामा शहाब का जन्म 12 जून 1995 को सिवान में हुआ था और इनकी शुरुआती पढ़ाई सिवान में घर पर हुई। 10वीं की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चले गए और वहां कर्नल सत्संगी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की।
ओसामा ने जीडी गोयनका स्कूल नई दिल्ली से 12वीं पास की है और फिर वह आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए और वहां से उन्होंने LLB किया।
उनकी शादी वर्ष 2021 में सीवान के ही आफताब आलम की बेटी आयशा से हुई है। ओसामा शहाब की पत्नी आयशा पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस किया है।
ओसामा शुरुआत में राजनीति में नहीं आए, बल्कि इससे दूर ही रहे लेकिन बाद में उन्होंने फैसला लिया कि राजनीति में ही आएंगे।
बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत दिल्ली के तिहाड़ जेल में हुई थी। उनपर कई तरह के संगीन अपराध के आरोप थे। शहाबुद्दीन के नाम से सिवान के लोग कांपते थे, राजनीति के साथ ही अपराध की दुनिया में भी उनका बोलबाला था।