Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तो लोगों ने कर दी कीचड़ की बौछार, BJP नेता अन्नामलाई ने पोस्ट किया VIDEO

मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तो लोगों ने कर दी कीचड़ की बौछार, BJP नेता अन्नामलाई ने पोस्ट किया VIDEO

तमिलनाडु में जब एक मंत्री जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके ऊपर कीचड़ की बौछार कर दी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 03, 2024 16:50 IST, Updated : Dec 03, 2024 17:02 IST
DMK minister- India TV Hindi
Image Source : ANNAMALAI/X/SCREENGRAB मंत्री पर लोगों ने कर दी कीचड़ की बौछार

चेन्नई: तमिलनाडु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मंत्री जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने लगे तो लोगों ने उन पर कीचड़ की बौछार कर दी। इसका वीडियो सामने आया है और बीजेपी नेता के अन्नामलाई ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

क्या है पूरा मामला?

के अन्नामलाई ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'ये है तमिलनाडु की मौजूदा स्थिति। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चेन्नई की सड़कों पर तस्वीरें लेने में व्यस्त थे, जबकि शहर में बहुत कम बारिश हुई थी और उन्होंने चेन्नई के बाहर होने वाली घटनाओं पर नजर रखने की जहमत नहीं उठाई।'

उन्होंने कहा, 'डीआईपीआर द्रमुक की मीडिया शाखा की तरह व्यवहार करता है और लोगों को बाढ़ की कठोर वास्तविकताओं से दूर करने के लिए गोपालपुरम वंशज को बढ़ावा देने में व्यस्त है, जो सरकार की उपेक्षा का स्पष्ट संकेत है।'

उन्होंने कहा, 'आज, जनता की निराशा चरम सीमा पर पहुंच गई जब एक भ्रष्ट डीएमके मंत्री, थिरु पोनमुडी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और उन पर कीचड़ की बौछार की गई। यह द्रमुक के लिए एक सौम्य अनुस्मारक है कि आगे क्या होने वाला है।'

कौन हैं अन्नामलाई?

अन्नामलाई तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष हैं। उन्हें दक्षिण भारत में बीजेपी का फायरब्रांड नेता माना जाता है। वह एक युवा नेता के तौर पर युवाओं के बहुत चहेते हैं और खुद पीएम मोदी का उन पर अटूट विश्वास है। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 2020 में की थी। वह पहले एक IPS अधिकारी थे। उन्होंने नौकरी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी। बीजेपी ज्वाइन करने के एक साल बाद ही वह तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख बन गए थे।

कहा जाता कि अन्नामलाई का प्रभाव दक्षिण के तमाम राज्यों में दिखाई देता है। वह सिर्फ कहने के लिए ही तमिलनाडु के नेता हैं, उनकी फैन फॉलोइंग दक्षिण के बाकी राज्यों में भी है। राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा खूब चलती है कि अन्नामलाई के रूप में बीजेपी को दक्षिण में एक मजबूत नेता मिल गया है, जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement