Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी यदि 14 दिन के अंदर वायनाड या रायबरेली में से कोई एक सीट नहीं छोड़ते हैं, तो फिर क्या होगा?

राहुल गांधी यदि 14 दिन के अंदर वायनाड या रायबरेली में से कोई एक सीट नहीं छोड़ते हैं, तो फिर क्या होगा?

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हुए करीब 8 दिन हो चुके हैं। लेकिन राहुल गांधी ने अब तक इस बात का फैसला नहीं किया है कि वायनाड या रायबरेली में से कौन सी एक सीट छोड़ेंगे। आइए जानते हैं कि इस मामले क्या कहता है नियम।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jun 12, 2024 16:45 IST, Updated : Jun 12, 2024 18:44 IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी।
Image Source : PTI कांग्रेस सांसद राहुल गांधी।

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हो चुके हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर से बहुमत हासिल कर के केंद्र में सरकार बना ली है। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 292 तो वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDI अलायंस को 234 सीटें मिली हैं। इस चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव जीता है। हालांकि, राहुल गांधी को इनमें से कोई एक सीट छोड़नी पड़ेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राहुल गांधी को अपनी संसद सदस्यता गंवानी पड़ सकती है। आइए जानते हैं कि इस बारे में क्या है पूरा नियम। 

क्या कह रहे हैं राहुल गांधी?

वायनाड या रायबरेली में से किसी एक सीट को छोड़ने पर राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड में एक सार्वजनिक बैठक में कहा- "बहुत से लोग अटकलें लगा रहे हैं कि वायनाड या रायबरेली। मेरे अलावा हर कोई जवाब जानता है। चिंता न करें, रायबरेली और वायनाड दोनों मेरे फैसले से खुश होंगे।"

क्या कहता है नियम?

संवैधानिक नियम के मुताबिक, अगर कोई विधायक लोकसभा का चुनाव लड़ता है और जीतता है या फिर कोई उम्मीदवार दो सीटों से चुनाव जीतता है तो उसे चुने जाने की तिथि से 14 दिन के भीतर एक सदन की सदस्यता छोड़नी होती है। आपको बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 101(1) में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 68(1) में भी साफ तौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है।

मैं दुविधा में हूं-राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मलप्पुरम में एक जनसभा में कहा- "मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं। मेरे सामने दुविधा है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का। मैं उम्मीद करता हूं वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे।’’ लगातार दूसरी बार वायनाड लोकसभा सीट से भारी अंतर से जीत हासिल करने के बाद यह उनकी राज्य में पहली यात्रा है। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: जब चिरंजीवी और पवन कल्याण को मंच पर साथ लाए PM मोदी, देखें फिर क्या हुआ


मोहन चरण माझी ने ली ओडिशा के सीएम पद की शपथ, यहां देखें मंत्रियों की लिस्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement