![PM Modi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पीएम मोदी ने इंडिया टीवी को खास इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा है कि उत्तर भारत में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के बाद बीजेपी दक्षिण भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे और दक्षिण भारतीय राज्यों में भी एनडीए के पक्ष में अभूतपूर्व नतीजे आएंगे। 2019 में एनडीए गठबंधन ने गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे हिंदी भाषी राज्यों में लगभग सभी सीटें जीती थीं और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। पीएम मोदी का दावा है कि इस बार दक्षिण भारतीय राज्यों में भी एनडीए गठबंधन कई सीटें जीतेगा और 400 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएगा।
पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "इस बार के चुनाव में क्यों दक्षिण के राज्यों में भी बीजपी-एनडीए के पक्ष में अभूतपूर्व परिणाम आने वाले हैं, देखिए इंडिया टीवी पर मेरा पूरा इंटरव्यू…"
दक्षिण में बीजेपी की स्थिति पर क्या बोले पीएम
दक्षिण भारतीय राज्यों में बीजेपी की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने कहा "भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक साउथ में है कि नहीं है। हम सरकार बना चुके थे। हम सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आए। गोवा साउथ में है कि नहीं, हम पहले भी जीत चुके हैं। पुडुचेरी में हमारी सरकार है।" उनसे जब तमिलनाडु और केरल को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा "तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा सब जगहों पर भारतीय जनता पार्टी अभूतपूर्व परिणामों के साथ आएगी।"
शहंशाह कहे जाने पर दिया जवाब
पीएम मोदी ने कहा, "मैंने सुना कि मुझे शहंशाह कहा गया। मैं इतना सहन करता हूं, इतनी गालियां सहन करता हूं, तो ये स्वाभाविक है कि मैं सहनशाह हूं।" उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा "शहजादे की उम्र से भी कम सीटें कांग्रेस पार्टी को मिलेंगी।" पीएम ने यह भी दावा किया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट भी हारने जा रहे हैं और उनकी यह हार अमेठी से भी बुरी होगी।
यह भी पढ़ें-
Exclusive: क्या सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी है BJP? पीएम मोदी ने दिया जवाब
PM Modi Exclusive: खुद को शहंशाह कहे जाने पर PM मोदी ने दिया जवाब, कही ये बात