Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ‘महाराष्ट्र में CM पद पर फैसला एक दिन में कर लेंगे’, मतगणना से एक दिन पहले सचिन पायलट का बड़ा बयान

‘महाराष्ट्र में CM पद पर फैसला एक दिन में कर लेंगे’, मतगणना से एक दिन पहले सचिन पायलट का बड़ा बयान

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की जीत होगी और मुख्यमंत्री समेत अन्य पदों पर फैसला एक दिन में हो जाएगा।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: November 22, 2024 13:49 IST
Sachin Pilot, Sachin Pilot News, Maharashtra Elections- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस नेता सचिन पायलट।

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी यानी कि MVA की जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला करने में गठबंधन के घटक दलों को देर नहीं लगेगी। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि ‘किसे कौन सा पद दिया जाए’, इसके फैसले में भी एक दिन से ज्यादा समय नहीं लगेगा। बता दें किपायलट को पार्टी ने मराठवाड़ा क्षेत्र का प्रभार दिया था और उन्होंने महाराष्ट्र, झारखंड तथा उपचुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में जमकर प्रचार किया था।

‘हरियाणा एक झटका था और बहुत ही हैरानी वाला था’

कांग्रेस के नेता ने Exit Poll के उन संकेतों को खारिज कर दिया कि दोनों राज्यों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलेगा। नतीजों से एक दिन पहले पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे बीजेपी और NDA को ‘हकीकत से रूबरू’ कराएंगे। हरियाणा में हार के बाद इन चुनावों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हरियाणा एक झटका था और बहुत ही हैरानी वाला था, लेकिन महाराष्ट्र और झारखंड की एक ‘अलग कहानी’ है।

‘मुझे लगता है कि हम महाराष्ट्र में सरकार बदलते देखेंगे’

पायलट ने कहा, ‘वोटर्स में महाराष्ट्र में बदलाव की साफ इच्छा है क्योंकि जो ‘डबल इंजन’ की सरकार चल रही थी, वह उनकी किसी भी उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही थी। हमने जिस तरह का कैंपेन चलाया, जिस तरह की गारंटी का वादा किया, हमारे गठबंधन सहयोगी, प्रत्याशियों का चयन, हमारे बयान पॉजिटिव रहे और उसे अच्छा रिएक्शन मिला। इसलिए मुझे लगता है कि हम महाराष्ट्र में सरकार बदलते देखेंगे।’ बता दें कि पायलट ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कुल 55 जनसभाएं कीं, जिनमें से 2 दर्जन से ज्यादा अकेले महाराष्ट्र में थीं।

‘झारखंड में बीजेपी के पास कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं’

पायलट ने कहा कि झारखंड में एक मौजूदा मुख्यमंत्री को कुछ आधारों पर जेल में डाल दिया गया और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस तरह का दुरुपयोग राज्य के वोटर्स को रास नहीं आया है। पायलट ने कहा, ‘झारखंड में बीजेपी के पास कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों राज्यों में विपक्षी दलों के ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन के सहयोगी दल सरकार बनाने की अच्छी स्थिति में हैं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement