केरल के वायनाड जिले में हुए लैंडस्लाइड की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। इस आपदा में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग अब भी लापता हैं। वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी भी हादसे के बाद हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। राहुल गांधी बर्बाद हुए इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से बात की है। हालांकि, इस बीच राहुल गांधी पर एक स्थानीय युवक बुरी तरह भड़क गया। शख्स ने ये भी कहा कि राहुल वायनाड के सांसद है कोई टूरिस्ट नहीं जो कि गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहे। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
क्यों भड़क गया युवक?
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को लैंड स्लाइड से प्रभावित चूरलमला और मुंडक्कई का दौरा किया। बाधित इलाकों में अधिकांश जगह वो और प्रियंका गांधी पैदल ही गए। हालांकि, जब वह मुंडक्कई से वापस लौट रहे थे तब बेली ब्रिज के पास एक व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी से उतरने को कहा। जब राहुल गांधी की गाड़ी नहीं रुकी तो वो शख्स नाराज हो गया।
ये कोई टूरिस्ट नहीं हैं- युवक
राहुल गांधी की गाड़ी न रुकने से नाराज शख्स ने कहा कि आप हमारे MP हैं। हमने आपको जीताकर भेजा है आप गाड़ी से नीचे उतरो। राहुल गांधी के साथ आए स्थनीय MLA से युवक ने कहा कि आप मुझे धमाका नहीं सकते हो, मेरे बचाव के लिए भी यहां लोग हैं। युवक ने फिर मीडिया के सामने बोला "ये कोई टूरिस्ट नहीं है, जो गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहे हैं ये MP हैं।"
यहां जानें युवक ने क्या सब कहा-:
व्यक्ति: आप लोगों को हमने MP/ MLA बनाकर भेजा है अगर वो नहीं उतरे तो उन्हें जाने नहीं दूंगा, रास्ता रोकूंगा
MLA: चुप हो जाओ
व्यक्ति: राहुल गांधी की गाड़ी के पास जाकर- 1 मिनिट आप रुको, आप लोगों को हमने जीताकर भेजा है, आप दो मिनिट के लिए नीचे उतरो, MLA सर आप इन्हें नीचे उतरने के लिए बोलिये। सर आप इधर के MP हैं।
व्यक्ति MLA के पास आकर: आप ये मत भूलो कि हम लोगों ने ही आपको इस लायक बनाया है।
व्यक्ति मीडिया से: चाहे कुछ भी हो जाने इन्हें गाड़ी से उतरना होगा, मैं इनको जाने नहीं दूंगा इनका रास्ता रोकूंगा, चाहे आर्मी भी आ जाये मुझे फर्क नहीं पड़ता> कार से बाहर नहीं आ रहे हैं यहां क्या घूमने आए हैं क्या ये? करने क्या आये हैं ये?
ये भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस बनेंगे भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष? जानें नेता ने क्या जवाब दिया
क्या पश्चिम बंगाल का विभाजन होगा? तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने राज्यसभा में किया विरोध