Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं... राज्यसभा में खरगे के बयान पर भड़के सभापति धनखड़, दोनों के बीच हुई नोकझोंक; VIDEO

मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं... राज्यसभा में खरगे के बयान पर भड़के सभापति धनखड़, दोनों के बीच हुई नोकझोंक; VIDEO

राज्यसभा में मंगलवार को जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच कुछ देर के लिए वाकयुद्ध छिड़ गया। खरगे ने अपने एक वक्तव्य में सोनिया गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, मुझे बनाने वाली यहां बैठी हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: July 02, 2024 16:57 IST
jagdeep dhankhar mallikarjun kharge- India TV Hindi
Image Source : PTI राज्यसभा में जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच हुआ वाकयुद्ध

राज्यसभा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच एक बार फिर नोक झोंक हुई। खरगे ने अपने एक वक्तव्य में सोनिया गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा, मुझे बनाने वाली यहां बैठी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बनाने वाली सोनिया गांधी हैं। न रमेश मुझे बना सकता है, न आप बना सकते हैं, जनता ने मुझे बनाया। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, खरगे जी आपको किसने बनाया है, यह आप खुद जानें, मैंने एक मुद्दा उठाया और आपने कैसे उसे ट्विस्ट किया है। आप मुझ पर लांछन लगने की कोशिश की। मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, झुक कर चलना पसंद करता हूं।

'मैं खून का घूंट पी सकता हूं'

इससे पहले राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक बयान पर तीखी नाराजगी व्यक्त की थी। सभापति ने खरगे से कहा कि आप अचानक खड़े होते हैं और कुछ भी कह देते हैं। मेरी बात को समझते भी नहीं हैं। संसदीय इतिहास में चेयर का इस तरह अनादर कभी नहीं हुआ। सभापति ने कहा, मेरे अंदर बहुत सहनशक्ति है, मैं खून का घूंट पी सकता हूं। मैंने क्या-क्या बर्दाश्त किया है, कितना बर्दाश्त किया है और आप फट से खड़े होकर कह देते हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोल रहे थे। उसी समय खरगे कुछ बोलने के लिए उठे तो पीछे से कांग्रेस सांसद जयराम रमेश भी कुछ कहने लगे। सभापति ने जयराम रमेश को बुद्धिजीवी कहते हुए बीच में टोका-टोकी न करने के लिए कहा। इसी दौरान खरगे ने अपने अपमान का आरोप लगाया।

इस पर सभापति ने कहा, खरगे जी आप मेरी बात को नहीं समझ पाए, जितना मैं आपका आदर करता हूं, इसका एक अंश भी आप मेरे लिए करेंगे तो आपको महसूस होगा। मैंने यह कहा है जब प्रथम पंक्ति में आप जैसा 56 साल के अनुभव वाला व्यक्ति है, फिर आपको भी हर बार जयराम रमेश टीका-टिप्पणी कर मदद करना चाहते हैं। यह एक प्रॉब्लम है, जिसको आपको सॉल्व करना है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मुझे बनाने वाली यहां बैठी हैं, श्रीमती सोनिया गांधी ने मुझे बनाया है। न आप बना सकते हैं न रमेश बना सकता है।

सभापति बोले- मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता

इस पर सभापति ने कहा, मैं उस स्तर पर नहीं आना चाहता। मेरी बात को ध्यान से सुनिए, आप अचानक खड़े होते हैं और कुछ भी कह देते हैं, मेरी बात को समझते भी नहीं हैं। संसदीय इतिहास में चेयर का इस तरह अनादर कभी नहीं हुआ। इसके बाद सभापति ने कहा, मेरे अंदर बहुत सहनशक्ति है। मैं खून का घूंट पी सकता हूं। मैंने क्या-क्या बर्दाश्त किया है, कितना बर्दाश्त किया है और आप सीधे खड़े होकर कह देते हैं।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: 'संविधान में कितने पेज होते हैं? पढ़ते हो नहीं और लहराते फिरते हो', लोकसभा में विपक्ष पर गरजे अनुराग ठाकुर

'एक चाय वाला तीसरी बार PM बना ये सहन नहीं हो रहा', पीएम मोदी का गांधी परिवार पर हमला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement