Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर विश्व हिंदू परिषद का बयान, कहा- राजस्थान चुनाव में कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर विश्व हिंदू परिषद का बयान, कहा- राजस्थान चुनाव में कांग्रेस को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर कहा है कि मोनू की गिरफ्तारी से राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: September 13, 2023 10:01 IST
Monu Manesar- India TV Hindi
Image Source : FILE मोनू मानेसर

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को हुई मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर बयान दिया है। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक बयान में कहा कि राजस्थान पुलिस द्वारा मोनू की गिरफ्तारी से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने मुस्लिम वोट को साधने के लिए राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उसे गिरफ्तार कराया है।  

विहिप ने और क्या कहा?

आलोक कुमार ने कहा कि विहिप मोनू मानेसर को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी और जरूरत पड़ने पर उसकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेगी। कुमार ने कहा, 'चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक के लिए मोनू को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी उन्हें (कांग्रेस) भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

गौरतलब है कि मोनू मानेसर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, 'नूंह की एक अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ मिलने के बाद उसे राजस्थान पुलिस को सौंप दिया गया। नूंह पुलिस ने उसे कथित तौर पर गुरुग्राम के मानेसर से गिरफ्तार किया।' 

किसने किया था गिरफ्तार?

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया था। इस बारे में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने कहा था, '28 अगस्त को मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली थी, जो 'मेवात आ रहा हूं जलाभिषेक में शामिल होने' वाली पोस्ट से अलग थी। इस पोस्ट को सोशल मीडिया मॉनिटरिंग ने भड़काऊ पाया। जिसके बाद जब जांच की गई तो पता लगा कि ये पोस्ट मोनू ने की थी। इसी मामले में नूंह पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के साथ जिन राज्यों में मोनू वांटेड है, उन राज्यों की पुलिस को भी जानकारी दी जाएगी और जरूरत के हिसाब से जिस राज्य की पुलिस चाहेगी, कोर्ट के जरिए मोनू की कस्टडी लेगी।' (इनपुट: भाषा से भी)

ये भी पढ़ें: 

I.N.D.I.A कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक आज, सीट शेयरिंग और चुनाव अभियान पर हो सकती है चर्चा

कांग्रेस ने सिद्धरमैया पर तंज को लेकर हरिप्रसाद को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी करने का फैसला किया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement