Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. क्या वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रही हैं? पूर्व सीएम के इस बयान से अटकलें तेज

क्या वसुंधरा राजे बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रही हैं? पूर्व सीएम के इस बयान से अटकलें तेज

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया चारभुजा नाथ मंदिर जाकर दर्शन किया। पूर्व सीएम ने कहा कि वह जब भी कुछ काम करना चाहती हूं उसकी शुरुआत यहीं से करती हूं।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 22, 2025 11:02 IST, Updated : Feb 22, 2025 11:11 IST
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
Image Source : INDIA TV राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

जयपुरः राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे सिंधिया को लेकर सियासी गलियारों को में अटकलें हैं कि उन्हें बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। ऐसी अटकलें हैं कि वसुंधरा राजे को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इस संबंध में उस समय अटकलें और तेज हो गई जबकि वसुंधरा राजे हाल में ही चारभुजा नाथ जी का दर्शन करने मंदिर पहुंच गईं। चार भुजा नाथ मंदिर जाने का वीडियो भी सामने आया है।

चारभुजा नाथ जी का दर्शन करने पहुंची वसुंधरा

दरअसल, वसुंधरा राजे कुछ भी नया करने जाती हैं, उससे पहले चारभुजा नाथ जी का दर्शन करने जाती हैं और उनका आशीर्वाद लेने के बाद ही कुछ नया करती हैं। परिवर्तन यात्रा हो या सुराज संकल्प यात्रा.. दोनों बार यहीं से निकली थी और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनीं थीं।

वसुंधरा राजे के इस बयान से अटकलें तेज

वसुंधरा राजे चुनाव से पहले सबसे पहले यहीं से यात्रा का आगाज करती हैं। एक बार फिर से वसुंधरा राजे चारभुजा का दर्शन करने पहुंची। चार भुजा नाथ के दरबार में वसुंधरा राजे को यह बोलते सुना जा सकता है कि वह जो भी अच्छा काम करने जाती हैं। यहीं से उसकी शुरुआत करती हैं। 20 साल पहले इसकी शुरुआत की थी। एक बार फिर यहां आयी हूँ। चार भुजा नाथ जी से जब भी हमने कुछ मांगा उन्होंने मुझे दिया। वसुंधरा राजे के इस बयान के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। 

यहां देखें वीडियो

चारभुजा नाथ जी की भक्ति में लीन वसुंधरा राजे

मंदिर में वसुंधरा राजे सिंधिया ने 'चारभुजा नाथ जी की जय' नारा भी लगाया। चारभुजा नाथ जी के शरण में पहुंचे वसुंधरा ने वहां पर मौजूद पुजारियों का अपने परिवार का सदस्य भी बताया। उन्होंने कहा कि वह यहां पर समय-समय पर आती रहती हैं।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है साथ ही वह केंद्र में मंत्री भी बन चुके हैं। नड्डा के कार्यकाल को नए अध्यक्ष के चुनाव तक बढ़ाया गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी को नया अध्यक्ष अगले कुछ महीने के अंदर मिल सकता है। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement