Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पंजाब के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, बोले हरीश रावत- 'अब बहुत हो गया...' पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल

पंजाब के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान, बोले हरीश रावत- 'अब बहुत हो गया...' पार्टी नेतृत्व पर उठाए सवाल

रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है।"

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 22, 2021 14:40 IST
Harish Rawat- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Harish Rawat

नयी दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के बाद अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस मुश्किल में नजर आ रही है। बुधवार को अचानक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि अब बहुत हो गया। उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं। अब माना जा रहा है कि वो कैप्टन अमरिंदर की राह पर चलते हुए बड़ा फैसला ले सकते हैं।

रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया है, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है।" गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यदि वो राजनीति से सन्यास लेते हैं या पार्टी छोड़ते हैं तो ये कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

आगे रावत ने कहा, "है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है।"

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement