Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. UP: योगी सरकार पर मायावती का तीखा हमला, दिया बड़ा बयान

UP: योगी सरकार पर मायावती का तीखा हमला, दिया बड़ा बयान

UP: यूपी में योगी की 2.O सरकार पर उसके शुरुआती कार्यकाल को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को जमकर निशाना साधा है।

Edited By: Akash Mishra
Published : Jul 05, 2022 17:44 IST, Updated : Jul 05, 2022 17:44 IST
BSP chief Mayawati(File Photo)
Image Source : PTI BSP chief Mayawati(File Photo)

Highlights

  • शुरुआती 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति समर्पित रहे: BJP
  • यूपी में BJP का 100 दिन का कार्यकाल उदासीन व निराशाजनक: मायावती

UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को निशाना साधा है। बसपा नेता ने ट्वीट कर कहा, “यूपी की भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने और सभी जाति व धर्मों में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक है।” 

योगी सरकार ने शुरुआती 100 दिनों का पेश किया था रिपोर्ट कार्ड

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपने दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों में किए गए कार्यों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश किया था। मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर यहां संवाददाता सम्मेलन में अपनी इस शुरुआती कार्य अवधि का ब्यौरा पेश किया था। उन्होंने कहा था कि यह शुरुआती 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के प्रति समर्पित रहे। सरकार ने ‘जो कहा सो किया’ के इस परंपरागत अभियान को आगे बढ़ाते हुए निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा काम किया है। इसी पर BSP सुप्रीमो ने पर पलटवार करते हुए उनकी 2.0 सरकार का अभी तक का कार्याकाल निराशाजनक बताया।

हालही में राजभर ने भी साधा था योगी सरकार पर निशाना

सुभासपा प्रमुख राजभर ने योगी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में BJP ने सिर्फ नफरत फैलाने का काम किया है। साथ ही राजभर ने कहा कि प्रदेश की जनता आम चुनाव में BJP को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। राजभर ने रविवार को कहा था, "सपा और बसपा की आपसी लड़ाई की वजह से गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए। यह मेरी उन्हें सलाह है।" 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement