Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पीएम मोदी से दिल्ली में मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तस्वीर शेयर करते हुए कही ये बात

पीएम मोदी से दिल्ली में मिले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तस्वीर शेयर करते हुए कही ये बात

आज दिल्ली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है और पीएम मोदी को मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: December 24, 2022 13:31 IST
CM Yogi And PM Modi - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@MYOGIADITYANATH सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात

नई दिल्ली:  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सीएम योगी ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। सीएम योगी ने कहा, 'राष्ट्र सेवा में सतत समर्पित पीएम मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हृदयतल से आभार प्रधानमंत्री जी!'

कोरोना की आहट के बीच ये मुलाकात अहम

देश में एक बार फिर कोरोना की आहट है। चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच सीएम योगी और पीएम मोदी की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कोरोना के हालातों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा सीएम योगी ने पीएम मोदी को राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में भी बताया। 

सीएम योगी की पीएम से ये मुलाकात उनके निवास में हुई। इस दौरान सीएम योगी ने पीएम को गुलदस्ता भी भेंट किया। 

योगी ने मोदी कैबिनेट के इस फैसले पर जताई थी खुशी

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने एक साल तक मुफ्त अनाज देने के मोदी कैबिनेट के फैसले पर खुशी जाहिर की थी। शनिवार सुबह सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, 'पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम' के अंतर्गत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को दिसंबर, 2023 तक मुफ्त अनाज प्रदान करने का निर्णय अभिनंदनीय है। इस कल्याणकारी निर्णय हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement