Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, BJP पर जनता के लगातार गिरते विश्वास का सबूत है यह बजट

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, BJP पर जनता के लगातार गिरते विश्वास का सबूत है यह बजट

मल्लिकार्जुन खरगे ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के लिए कोई समाधान ढूंढने का प्रयास नहीं हुआ है।

Edited By: India TV News Desk
Published on: February 01, 2023 17:28 IST
Mallikarjun Kharge Budget, Union Budget 2023, Mallikarjun Kharge Budget News- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार का बजट BJP पर जनता के लगातार गिरते विश्वास का सबूत है। खरगे ने कहा कि इस बजट को सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के संदर्भ में कोई समाधान ढूंढने का प्रयास नहीं हुआ है। खरगे ने कहा कि आटा, दाल, दूध, रसोई गैस आदि का दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने देश को लूटा है।

‘चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट’

खरगे ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार का बजट BJP के प्रति जनता के लगातार गिरते विश्वास का सबूत है! ये केवल चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है, देश को ध्यान में रखकर नहीं! इस बजट में भयंकर बेरोज़गारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की गई है! हर घर महंगाई से जूझ रहा है, आम इंसान की आफ़त आई है! बजट में ऐसा कुछ नहीं है जिससे रोज़मर्रा की वस्तुओं के दामों में कोई भी कमी आये! आटा, दाल, दूध, रसोई गैस, सबका दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने देश को लूटा है!’

‘शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट नहीं बढ़ाया’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘इस बजट में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं है। उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया है। मनरेगा का बजट 38,468 करोड़ रुपये कम कर दिया। तो गरीबों का क्या होगा? शिक्षा और स्वास्थ्य बजट में कोई वृद्धि नहीं है। कमी है।’ खरगे ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने सवाल किया, ‘किसान विरोधी, नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं दिया है! 2022 में किसानों की आय डबल करने का वादा किया था, उसको पूरा क्यों नहीं किया? MSP गारंटी कहां है?’

‘बैंकिंग सेक्टर को मोदी सरकार ने बर्बाद किया’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘बैंकिंग क्षेत्र को मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है। भगौड़े देश लूट कर भाग गए हैं! 3 लाख करोड़ रूपये के इरादतन चकूकर्ता हैं। बैंकों पर 36 लाख करोड़ का NPA है। पर बजट में कोई उपाय नहीं बताया गया है !एसबीआई और एलआईसी को जो जोखिम में डाला जा रहा है, उस पर एक शब्द नहीं है। कुल-मिलाकर मोदी सरकार ने देश की जनता का जीवन दुश्वार किया है। देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंचाई है। देश की संपत्ति को लूटने के अलावा मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है। इस बजट को ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे बजट’ कहेंगे।’

ये भी पढ़ें-

सैलरी क्लास को टैक्स में बड़ी राहत, इन प्वाइंट्स से जानिए कितनी मिली छूट

बीजेपी सरकार ने पेश किया ऐसा बजट, कांग्रेस और दूसरे दिग्गज विपक्षी नेताओं ने भी कर दी तारीफ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement