Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Udaipur Murder Case: उदयपुर में ‘सिर कलम’ की घटना के बाद नवीन जिंदल ने कहा- जान से मारने की धमकी मिल रही

Udaipur Murder Case: उदयपुर में ‘सिर कलम’ की घटना के बाद नवीन जिंदल ने कहा- जान से मारने की धमकी मिल रही

Udaipur Murder Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने बुधवार को स्वयं और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की। जिंदल को भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने पर बर्खास्त कर दिया था।

Edited by: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: June 29, 2022 23:55 IST
Navin kumar jindal- India TV Hindi
Image Source : ANI Navin kumar jindal

Highlights

  • उदयपुर में ‘सिर कलम’ करने की घटना के बाद नवीन कुमार जिंदल को मिल रही जान से मारने की धमकी
  • ‘सिर कलम’ करने की घटना का वीडियो भेजा जा रहा है और मारने की धमकी दी जा रही है
  • नवीन कुमार जिंदल ने पुलिस में शिकायत कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

Udaipur Murder Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने बुधवार को स्वयं और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग की और दावा किया कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है और साथ ही उदयपुर में ‘सिर कलम’ करने की घटना का वीडियो भेजा जा रहा है। जिंदल को भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक ट्वीट करने पर बर्खास्त कर दिया था।

शिकायत की जांच की जा रही है - पुलिस

दिल्ली पुलिस ने हालांकि कहा कि वह जिंदल को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रही है और उनकी शिकायत की जांच की जा रही है। जिंदल ने कहा ‘‘ सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मुझे तीन ई-मेल मिले जिनमें उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के वीडियो भी संलग्न थे। मुझे धमकी दी गई है कि इसी तरह का हश्र मेरा और मेरे परिवार के सदस्यों का भी होगा। ’’ 

मुझे लगातार मिल रही धमकियां

जिंदल ने बताया कि यह पहली धमकी नहीं है। मुझे पिछले एक महीने से सोशल मीडिया, फोन कॉल और मैसेज के जरिए लगातार धमकी मिल रही है लेकिन दिल्ली पुलिस मेरी सुरक्षा मजबूत नहीं कर रही है जबकि मैं करीब 6-7 बार इस संबंध में पुलिस आयुक्त सहित कई अधिकारियों को लिख चुका हूं।

पैगंबर पर विवादित टिप्पणी पर पार्टी ने की थी उनपर कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने को लेकर नवीन कुमार जिंदल को भाजपा बर्खास्त कर चुकी है। वह भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष थे। वहीं, पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को इसी मामले में निलंबित किया है। 

ट्वीट कर कहा- मेरे और मेरे परिवार को जान का खतरा

जिंदल ने ट्वीट किया, ‘‘ आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो संलग्न करते हुए मेरी और मेरे परिवार के लोगों की भी इसी तरह गर्दन काटने की धमकी दी गई है। मैंने पीसीआर को सूचना दे दी है। दिल्ली पुलिस इसपर तुरंत संज्ञान ले।’’ इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे ई-मेल के स्क्रीन शॉट भी साझा किए हैं। पिछले साल सितंबर में जिंदल की वाई प्लस सुरक्षा हटा ली गई थी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में उन्हें केवल दो पुलिस कर्मियों की सुरक्षा मुहैया कराई गई है और उदयपुर की घटना के बाद ‘‘वह वास्तविक खतरा’’ महसूस कर रहे हैं। 

जिंदल ने कहा, ‘‘मैं पत्नी और मां के साथ रह रहा हूं। मैंने धमकी मिलने के बाद बच्चों को कहीं और स्थानांतरित कर दिया है। मुझे अकसर बाहर जाना होता है और तब कोई भी हादसा होने का खतरा रहता है क्योंकि एक पुलिस कर्मी ही सुरक्षा में साथ रहता है जबकि दूसरा घर की सुरक्षा में तैनात रहता है।’’ जब इस बारे में पूछा गया तो दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम पहले ही पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं और उनकी शिकायत की जांच की जा रही है। हम उसी के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंड़ी इलाके में दो लोगों ने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने का दावा करते हुए कन्हैया लाल नामक दर्जी का ‘सिर कलम’ कर दिया था और घटना का वीडियो ऑनलाइन जारी किया था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement