Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. हां, मेरे पिता ने बम गिराये थे, लेकिन..., सचिन पायलट और अमित मालवीय के बीच शुरू हुआ ट्विटर वार

हां, मेरे पिता ने बम गिराये थे, लेकिन..., सचिन पायलट और अमित मालवीय के बीच शुरू हुआ ट्विटर वार

सचिन पायलट भाजपा IT के हेड अमित मालवीय के एक ट्वीट को लेकर उन पर बरस गए। अपने ट्विट के जरिए उनको फैक्ट्स और तारीख की याद दिलाई।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Aug 16, 2023 9:24 IST, Updated : Aug 16, 2023 10:02 IST
सचिन पायलट
Image Source : SOCIAL MEDIA सचिन पायलट

कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने अमित मालवीय द्वारा 13 अगस्त को किए गए एक ट्वीट पर पलटवार किया है। दरअसल, अमित मालवीय ने दावा किया था कि राजेश पायलट जो सचिन पायलट के पिता हैं और सुरेश कलमाड़ी ने भारतीय वायुसेना के विमान से 5 मार्च 1966 को मिजोरम की राजधानी में बम गिराया था। 

अमित यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद ये दोनों कांग्रेस के टिकट पर सांसद और सरकार में मंत्री भी बने। इससे स्पष्ट है कि नार्थ ईस्ट में अपने ही लोगों पर हवाई हमला करने वालों को इंदिरा गांधी ने बतौर इनाम राजनीति में जगह दी। 

सचिन पायलट ने किया पलटवार

अमित मालवीय के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कल शाम को एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि आपके पास गलत तारीखें और तथ्य हैं। हां भारतीय वायुसेना के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे। मगर वो बम 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर गिराए थे। उन्होंने मिजोरम पर बम नहीं गिराया, जैसा आप दावा कर रहे हैं।

सचिन ने आगे लिखा- मेरे पिता को 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। मेरे पिता ने 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मिज़ोरम में युद्ध विराम करवाने और स्थाई शांति संधि स्थापित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका ज़रूर निभाई थी। इस ट्वीट के साथ सचिन पायलट ने एक सर्टिफिकेट भी शेयर किया है। उस सर्टिफिकेट के मुतबाकि राजेश पायलट को 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायु सेना में नियुक्त किया गया था।

आपकों बता दें कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आलोचना करने पर कांग्रेस ने उनपर हमला बोला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1966 में मिजोरम में भारतीय वायुसेना का उपयोग करने के फैसले की आलोचना की थी।

 

ये भी पढ़ें-

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, राजस्थान और एमपी समेत इन चुनावी राज्यों पर बनेगी रणनीति

अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' पर जाकर दी श्रद्धांजलि

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement