Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बिहार और किसी अन्य राज्य को विशेष दर्जा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है: केंद्र सरकार

बिहार और किसी अन्य राज्य को विशेष दर्जा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है: केंद्र सरकार

सांसदों के सवाल के जवाब में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, नीति आयोग ने राज्यों के पिछड़ेपन पर कोई रिपोर्ट जारी नहीं है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 03, 2022 17:39 IST
Bihar, Bihar Special Status, Bihar Lallan Singh, Bihar Kaushalendra Kumar- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/RAOINDERJITSINGH केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।

Highlights

  • बिहार में बहुआयामी गरीब लोगों का उच्चतम अनुपात सबसे अधिक है जो राज्य की जनसंख्या का 51.91 प्रतिशत है: राव इंद्रजीत सिंह
  • मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, 2015 में भारत सरकार ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।
  • सांसदों राजीव रंजन सिंह और कौशलेंद्र कुमार की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने सरकार का पक्ष रखा।

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि बिहार और देश के किसी अन्य प्रदेश को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। लोकसभा में जनता दल (यूनाइटेड) के सांसदों राजीव रंजन सिंह ऊर्फ लल्लन सिंह और कौशलेंद्र कुमार की ओर से पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

‘नीति आयोग ने राज्यों के पिछड़ेपन पर कोई रिपोर्ट जारी नहीं है’

दोनों सांसदों ने सवाल किया था कि बिहार और कुछ अन्य राज्यों के पिछड़ेपन से संबंधित नीति आयोग की रिपोर्ट के मद्देनजर क्या बिहार को विशेष दर्जा देने की सरकार की कोई योजना है? सांसदों के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘नीति आयोग ने राज्यों के पिछड़ेपन पर कोई रिपोर्ट जारी नहीं है। बहरहाल, राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) बेसलाइन रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में बहुआयामी गरीब लोगों का उच्चतम अनुपात सबसे अधिक है जो राज्य की जनसंख्या का 51.91 प्रतिशत है। इसके बाद झारखंड में 42.16 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 37.79 प्रतिशत है।’

‘सामान्य श्रेणी के राज्यों एवं विशेष श्रेणी के राज्यों में कोई अंतर नहीं किया’
सिंह के मुताबिक, पहाड़ी, दुर्गम भूभाग, कम जनसंख्या घनत्व और पड़ोसी देशों की सीमाओं से लगे सामरिक स्थानों जैसे विशेष मुद्दों पर विचार करते हुए अतीत में राष्ट्रीय विकास परिषद ने कुछ राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया था। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इसके बाद चौदहवें वित्त आयोग ने साझायोग्य करों के वितरण को लेकर सामान्य श्रेणी के राज्यों एवं विशेष श्रेणी के राज्यों में कोई अंतर नहीं किया।

‘किसी भी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है’
मंत्री ने कुछ अन्य विवरण रखते हुए यह भी बताया कि 2015 में भारत सरकार ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘इस पृष्ठभूमि में बिहार सहित किसी भी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement