Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल से मिले संजय राउत, कहा- कांग्रेस के बिना विपक्ष का मोर्चा नहीं हो सकता

राहुल से मिले संजय राउत, कहा- कांग्रेस के बिना विपक्ष का मोर्चा नहीं हो सकता

UPA में शिवसेना के शामिल होने के सवाल पर राउत ने कहा, मैं उद्धव ठाकरे जी से बात करूंगा और फिर इस बारे में बताऊंगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 07, 2021 20:00 IST
Sanjay Raut, Sanjay Raut Rahul Gandhi, Rahul Gandhi, Shiv Sena Congress
Image Source : PTI शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

Highlights

  • संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन नहीं बन सकता।
  • शिवसेना नेता ने कहा कि राहुल गांधी को आगे आकर काम करना चाहिए।
  • संजय राउत ने यह भी कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए।

नयी दिल्ली: शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि देश में विपक्ष का एक ही मोर्चा होना चाहिए। राउत ने साथ ही कहा कि कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन नहीं बन सकता। राहुल गांधी के 12-तुगलक लेन स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद राज्यसभा सदस्य राउत ने यह भी कहा कि विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए राहुल गांधी को आगे आकर काम करना चाहिए।

‘मैं उद्धव ठाकरे जी से बात करूंगा’

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) में शिवसेना के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे जी से बात करूंगा और फिर इस बारे में बताऊंगा। हमने पहले ही कहा है कि अगर विपक्ष का कोई मोर्चा बनता है तो वह कांग्रेस के बिना संभव नहीं है। इस बारे में चर्चा हुई है।’ राउत ने यह भी कहा कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए और राहुल गांधी को आगे काम करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘कांग्रेस के सिवाय एकजुटता नहीं हो सकती। विपक्ष का एक ही मोर्चा होना चाहिए। नेता के बारे में बैठकर चर्चा कर लीजिए, लेकिन तीन-चार मोर्चे नहीं हो सकते।’

‘राहुल आने वाले समय में मुंबई जाएंगे’
राउत ने यह भी बताया कि राहुल गांधी आने वाले समय में मुंबई का दौरा करेंगे और अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कामकाज कर रहे होंगे तो दोनों की मुलाकात भी हो सकती है। ठाकरे इन दिनों रीढ़ की हड्डी से जुड़ी सर्जरी कराने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बता दें कि बीते शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने तृणमूल की प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा था कि कांग्रेस को राष्ट्रीय राजनीति से अलग रखकर और इसके बगैर यूपीए के समानांतर विपक्षी गठबंधन बनाना सत्तारूढ़ बीजेपी और ‘फासीवादी’ ताकतों को मजबूत करने के समान है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement