नागपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने बयानों को ‘सीरियल किलर’ कहे जाने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को पलटवार किया है। राउत ने कहा है कि यह उनका डर है और यह डर होना चाहिए। संजय राउत ने इसके अलावा विपक्षी नेताओं द्वारा बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा बनाए जाने की कोशिश पर भी बात की। संजय राउत ने कहा कि हमारी कोशिश है कि 2024 तक विपक्ष की भी पार्टियां एक झंडे के नीचे इकट्ठा हो जाएं।
‘मेरा डर है उन्हें, वे सोते नहीं हैं’
यह पूछे जाने पर कि बीजेपी रोज सुबह उनके बयानों को सीरियल किलर कहती है, राउत ने कहा, ‘यह डर होना चाहिए, यह डर है, वे सोते नहीं हैं। मेरा डर है उन्हें।’ साथ ही विपक्षी एकता की कवायद पर उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी देश के सभी प्रमुख विरोधी पक्ष के नेताओं से मिल रहे हैं। वह शरद पवार, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिले, और ममता बनर्जी से भी मिलने वाले हैं। हमारी कोशिश है कि 2024 तक विपक्ष एक झंडे, एक छत के नीचे इकट्ठा हो जाए।’
‘…तो 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी बीजेपी’
संजय राउत ने कहा कि अगर सभी विरोधी एक हो जाएं तो बीजेपी 150 सीट भी पार नहीं कर पाएगी। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए विपक्षी दल एकजुट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था और कांग्रेस नेतृत्व समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की थी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी विपक्षी एकता का सुर अलापते रहे हैं।