Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें क्यों नहीं रोक रहे', ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

'पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें क्यों नहीं रोक रहे', ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान से आकर आतंकवादी हमारे गरीब मजदूरों, नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। केंद्र सरकार क्या कर रही है? उन्हें रोक क्यों नहीं रही?

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 02, 2024 16:32 IST, Updated : Nov 02, 2024 16:32 IST
Asaduddin Owaisi
Image Source : ANI असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आकर आतंकवादी हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं।  अभी यूपी के दो गरीब मजदूरों को गोली मार दी। ये तो मोदी सरकार की नाकामी है कि पाकिस्तान से आतंकवादी आकर हमारे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। 

मोदी सरकार क्या कर रही है? 

कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उपराज्यपाल के पास है और अगर वहां आतंकी हमले हो रहे हैं तो भाजपा को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं, आप उन्हें क्यों नहीं रोक रहे हैं?...मोदी सरकार क्या कर रही है? उन्हें रोकना, उन्हें गिरफ्तार करना सरकार की जिम्मेदारी है। यह नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामी है कि वे आतंकियों को रोक नहीं पा रहे हैं।

कश्मीर को अस्थिर करने की साजिश 

दरअसल, ओवैसी से फारूक अब्दुल्ला को उस बयान को लेकर सवाल किया गया था जिसमें उन्होंने आतंकी हमलों के पीछे राज्य को अस्थिर करने की साजिश की आशंका जताई थी। बडगाम आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, इसकी जांच होनी चाहिए। ऐसा कैसे हुआ कि सरकार आई और यह सब हो रहा है। मुझे संदेह है कि यह उन लोगों द्वारा किया गया है जो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे। अगर वे (आतंकवादी) पकड़े जाते हैं तो हमें पता चल जाएगा कि यह कौन कर रहा है। उन्हें नहीं मारा जाना चाहिए, उन्हें पकड़ा जाना चाहिए और पूछा जाना चाहिए कि इसके पीछे कौन है। हमें जांच करनी चाहिए कि क्या कोई एजेंसी है जो उमर अब्दुल्ला की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

कोई जानकारी है तो शेयर करें

हालांकि फारूक अब्दुल्ला के इस बयान का बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, "सरकार उचित जांच कर रही है लेकिन अगर उन्हें ऐसा कुछ लग रहा है, अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी है तो वे अब विपक्ष में नहीं हैं, उन्हें इसे साझा करना चाहिए। जब ​​उनकी सरकार को अस्थिर करने की बात आती है, तो क्या यह वही शक्ति नहीं है, जिससे उन्होंने सत्ता में आने के लिए दोस्ती की थी? शायद अब आपको उसी शक्ति से निपटना होगा। उन्होंने कहा था कि हमें पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की जरूरत है या तो यह आपका डर है या फिर अगर आपके पास कोई जानकारी है, तो कृपया इसे केंद्र सरकार और एलजी के साथ साझा करें।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement