Highlights
- टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ BJP
- गौड़ ने पिछले दिनों टीआरएस को अलविदा कह दिया था
- TRS का नेतृत्व लोगों की समस्याओं पर बात करने लिए उपलब्ध नहीं होता: गौड़
Telangana News: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरूण चुग और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में गौड़ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राज्य में तीन नवंबर को मुनुगोडे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले गौड़ का भाजपा में शामिल होना उसके लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। यादव ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कितने भी हथकंडे अपना लें, इस उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
गौड़ ने टीआरएस पर लगाया यह आरोप
गौड़ ने पिछले दिनों टीआरएस को अलविदा कह दिया था। इसके बाद तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार ने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। गौड़ ने आरोप लगाया था कि टीआरएस का नेतृत्व लोगों की समस्याओं पर बात करने लिए उपलब्ध नहीं होता। उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो उनका राजनीतिक जीवन व्यर्थ हो जाएगा। मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव तीन नवंबर को होगा और छह नवंबर को मतगणना होगी।
केंद्रीय नेताओं का मिला साथ: गौड़
गौड़ ने कहा कि लोगों के बीच काम करने के लिए हमने राजनीति में प्रवेश किया और लोकसभा सदस्य के रूप में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए नेशनल हाइवे और केंद्रीय विद्यालय समेत कई चीजों पर काम किया। इन विकास परियोजनाओं को नितिन गडकरी, जे पी नड्डा और हर्षवर्धन जैसे वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं के साथ उनका प्रतिनिधित्व करके हासिल किया गया था।