Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. PM मोदी से मिले सांसद कोमाटिरेड्डी, तेलंगाना कांग्रेस चीफ बोले- मामला सीरियस है, खरगे से चर्चा करूंगा

PM मोदी से मिले सांसद कोमाटिरेड्डी, तेलंगाना कांग्रेस चीफ बोले- मामला सीरियस है, खरगे से चर्चा करूंगा

तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सजा का विरोध कर रहे थे तो दूसरी तरफ कोमाटिरेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे थे।

Edited By: India TV News Desk
Published : Mar 25, 2023 8:01 IST, Updated : Mar 25, 2023 8:01 IST
Narendra Modi, Komatireddy Venkat Reddy, Revanth Reddy
Image Source : TWITTER.COM/KOMATIREDDYKVR प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी।

हैदराबाद: कांग्रेस सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी की गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कर्नाटक में सियासी उबाल आ गया है। पीएम मोदी और कोमाटिरेड्डी की मुलाकात के एक दिन बात तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे और इस बारे में पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सजा का विरोध कर रहे थे तो दूसरी तरफ कोमाटिरेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे थे।

‘मैं खरगे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा’

रेवंत रेड्डी ने कोमाटिरेड्डी की पीएम मोदी के साथ मुलाकात को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा, ‘कल जब तेलंगाना कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा को लेकर पूरे राज्य में अपना मौन विरोध जता रहे थे, तब पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे थे। यह वाकई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनके व्यवहार और प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात से हैरान था। मैं इसे बहुत गंभीरता से लूंगा और कांग्रेस प्रमुख मलिकार्जुन खरगे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करूंगा।'


‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की’
बता दें कि कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि उनकी यह मुलाकात उनके संसदीय क्षेत्र के विकास से जुड़े कामों पर चर्चा के लिए हुई थी। कोमाटिरेड्डी ने ट्वीट किया, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मैंने उनके साथ भुवनगिरी संसदीय क्षेत्र में कई मुद्दों पर चर्चा की। मैंने हैदराबाद मेट्रो रेल को एलबी नगर से हयात नगर तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। मैंने उन्हें बताया कि इसके लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत है।’

राहुल के मुद्दे पर आक्रामक मूड में है कांग्रेस
यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि वह विपक्षी एकजुटता का काम व्यवस्थित ढंग से आरंभ करे। कई विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर खुलकर कांग्रेस का साथ दिया है। (ANI)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement