बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए और राजद नेता तेजस्वी यादव INDIA की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंचे। हालांकि, नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से अगल-बगल की सीट पर बैठकर दिल्ली पहुंचे जिस कारण हर कोई हैरान है। वहीं, अब सीएम नीतीश के साथ वायरल हो रही फोटो पर तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है। तेजस्वी ने कहा, "हमने एक-दूसरे का अभिवादन किया, मुझे उनके पीछे वाली सीट आवंटित की गई थी लेकिन उन्होंने मुझे देखा और अपने साथ बैठने के लिए बुलाया।"
'पहली बार हमने देखा PM मोदी का जादू खत्म हो गया है'
सरकार बनाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, "एनडीए के पास संख्या है लेकिन हम चाहते हैं कि जो सरकार बनेगी वो बिहार का ख्याल रखे और सुनिश्चित करे कि बिहार को विशेष दर्जा मिले। नीतीश कुमार के लिए ये अच्छा मौका है अगर वो किंगमेकर हैं तो उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार को विशेष दर्जा मिले और पूरे देश में जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए। राजद नेता ने आगे कहा, पहली बार हमने देखा है कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है और वो बहुमत से बहुत दूर हैं। वो अपने दो सहयोगियों के बिना सरकार नहीं चला पाएंगे।"
पहले पीछे बैठे थे तेजस्वी
बता दें कि जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर पहले सामने आई थी तो दोनों विमान की अलग-अलग सीटों पर बैठे हुए थे। नीतीश कुमार आगे तो वहीं, तेजस्वी यादव पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। हालांकि, थोड़ी ही दर बाद विमान से नई तस्वीर सामने आई जिसमें नीतीश और तेजस्वी एक साथ अगल-बगल की सीट पर बैठे दिखाई दिए।
तेजस्वी ने क्या कहा था?
मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी नीतीश के ठीक पीछे बैठे थे। तेजस्वी को अपने पांव फैलाने में दिक्कत हो रही थी। इस कारण उन्होंने विमान के सहायकों से आगे बैठने का आग्रह किया। इसके बाद फिर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक साथ बैठे लेकिन उनके बीच कोई बात नहीं हुई। वहीं, दिल्ली पहुंचने पर राजद नेता ने कहा था, 'हम सभी INDI गठबंधन बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। बैठक में देखते हैं कि सभी की क्या राय होगी।' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा था, 'थोड़ा धर्य रखिए, देखिए क्या-क्या होता है।'
यह भी पढ़ें-
दरक गया लालू की पार्टी का वोट बैंक... तेजस्वी का 'A TO Z' फॉर्मूला भी फेल; आखिर कहां हुई चूक?