नई दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'बहुत खुशी की बात है कि आज उनको (राहुल गांधी) उनकी सदस्यता वापस की गई है। हम उन्हें (राहुल गांधी) बधाई देते हैं। जब वह लालू यादव से मिलने आए तो मेरी उनसे मुलाकात हुई। हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो मरेगा।'
क्या है पूरा मामला
मोदी उपनाम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस के राहुल गांधी को वायनाड सांसद के रूप में बहाल कर दिया है। 4 अगस्त को, शीर्ष अदालत ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी, जिससे केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद के रूप में उनकी बहाली का रास्ता साफ हो गया था। संसद की सदस्यता मिलते ही राहुल गांधी संसद भी गए।
कब अयोग्य घोषित हुए थे राहुल?
राहुल गांधी को 24 मार्च को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। गुजरात के सूरत में मेट्रोपॉलिटन अदालत ने उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। दरअसल 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्होंने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।
संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी मंगलवार से संसद की कार्यवाही में शामिल हो सकेंगे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। लोकसभा सचिवालय के इस फैसले के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है।
ये भी पढ़ें:
संसद सदस्यता बहाल होते ही एक्टिव हुए राहुल गांधी, कल लोकसभा में बोलेंगे, ये होगा मुद्दा