Saturday, April 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'तमिलनाडु एक और भाषा युद्ध के लिए तैयार'- CM स्टालिन, लोकसभा परिसीमन मुद्दे पर भी बुलाई बैठक

'तमिलनाडु एक और भाषा युद्ध के लिए तैयार'- CM स्टालिन, लोकसभा परिसीमन मुद्दे पर भी बुलाई बैठक

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा है कि राज्य एक और भाषा युद्ध के लिए तैयार है। उन्होंने लोकसभा परिसीमन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 25, 2025 16:19 IST, Updated : Feb 25, 2025 16:41 IST
तमिलनाडु के सीएम ने दी चेतावनी।
Image Source : PTI तमिलनाडु के सीएम ने दी चेतावनी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। स्टालिन ने कहा है कि तमिलनाडु एक और भाषा युद्ध के लिए तैयार है। दरअसल, एमके स्टालिन केंद्र सरकार पर तमिलनाडु पर हिंदी को थोपने का आरोप लगा रहे हैं। इसे लेकर विवाद जारी है। सीएम एमके स्टालिन ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद ये भी बताया कि लोकसभा परिसीमन मुद्दे पर चर्चा के लिए आगामी 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया गया है।

क्या बोले सीएम एमके स्टालिन?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से पूछा गया कि क्या केंद्र के कथित रूप से हिंन्दी थोपने के मद्देनजर ‘‘एक और भाषा युद्ध के बीज बोए जा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा- "हां, निश्चित रूप से। और हम इसके लिए तैयार हैं।" दरअसल, तमिलनाडु की सत्ता पर काबिज DMK तीन भाषा नीति का विरोध कर रही है। DMK का कहना है कि तमिलनाडु तमिल एवं अंग्रेजी भाषा से संतुष्ट है। DMK ने केंद्र सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया है। हालांकि, केंद्र सरकार हमेशा के इन आरोपों का खंडन करती रही है।

दक्षिणी राज्यों पर तलवार लटक रही- स्टालिन

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने दावा किया है कि लोकसभा परिसीमन में तमिलनाडु को 8 सीटें खोने का खतरा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया। इस कारण वहां जनसंख्या नियंत्रण हुआ। सिर्फ इसलिए कि यहां जनसंख्या कम है इसलिए लोकसभा सीटों में कटौती की स्थिति है। स्टालिन ने सर्वदलीय बैठक बुलाते हुए सभी राजनीतिक दलों से एकता की अपील की है। स्टालिन ने दावा किया है कि परिसीमन के नाम पर दक्षिणी राज्यों पर तलवार लटक रही है।

हम 8 सीटें खोने जा रहे हैं- स्टालिन

सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सभी विकास सूचकांक में अग्रणी है। हालांकि, परिसीमन के बाद अब लोकसभा सीटों पर हार का खतरा सामने है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये प्रक्रिया राज्य की जनसंख्या के आधार पर होगी। स्टालिन ने कहा- ‘‘हम 8 सीटें खोने जा रहे हैं और परिणामस्वरूप, हमारे पास केवल 31 सांसद होंगे, न कि 39। हमारा प्रतिनिधित्व (संसद में) कम हो जाएगा, तमिलनाडु की आवाज दबाई जा रही है। यह तमिलनाडु के अधिकारों का मामला है और सभी नेताओं एवं राजनीतिक दलों को पार्टी लाइन से हटकर इस मुद्दे पर एक साथ बोलना चाहिए।’’ (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में नाश्ता, बिहार में लंच और असम में डिनर, PM मोदी ने एक ही दिन में किया 3 प्रदेशों का दौरा

20 मार्च तक बीजेपी को मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक महीने में 6 राज्यों में चुने जाएंगे नए अध्यक्ष

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement