Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का आ गया फैसला, अबू आजमी बोले- आरोपी अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का आ गया फैसला, अबू आजमी बोले- आरोपी अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले पर अब समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आजमी ने बयान देते हुए कहा है कि इस मामले में जो भी अधिकारी आरोपी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Reported By : Ruchi Kumar, Dinesh Mourya Edited By : Avinash Rai Published : Nov 13, 2024 13:05 IST, Updated : Nov 13, 2024 14:02 IST
Supreme Court decision has come on the bulldozer action Abu Azmi said action should be taken against
Image Source : FILE PHOTO बुलडोजर एक्शन पर क्या बोले अबू आजमी

बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की 2 जजों की बेंच का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि मनमाने ढंग से घर गिराना कानून का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यों में कानून का राज होना चाहिए। किसी की भी संपत्ति को मनमाने ढंग से नहीं गिरा सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति दोषी भी है तो कानूनन ही उसके घर को गिराया जा सकता है। इसके लिए आरोपी या दोषी होना किसी के घर को तोड़ने का आधार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि मनमाने ढंग से संपत्ति पर बुलडोजर चलवाने वाले अधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे। साथ ही अगर किसी अधिकारी ने मनमानी अवैध कार्रवाई की है तो उसे दंडित किया जाएगा। 

अबू आजमी बोले- आरोपी अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अब अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के मुखिया अबू आजमी ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं। अब जिन-जिन अधिकारियों ने बेगुनाह लोगों के घर गिराए हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाए, उन्हें जेल में डाला जाएगा। हम मांग करते हैं कि अबतक जितने भी लोगों के घरों पर बुलडोजर चला है उसका हर्जाना सरकार से वसूला जाए। किसी एक के जुर्म की सजा पूरे परिवार को नहीं मिल सकता है।'

ओमप्रकाश राजभर बोले- कोर्ट का फैसला पढ़कर तय करेंगे

वहीं बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'अगर किसी ने कब्जा किया है तो कार्रवाई होगी। सरकार कानून के दायरे में काम करती है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह पढ़कर आगे तय किया जाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर किसी शख्स का मनमाने ढंग से मकाना गिराया तो मुआवजा मिलना चाहिए। कानूनी प्रक्रिया बिना बुलडोजर चलाना असंवैधानिक है। किसी एक की गलती की सजा पूरे परिवार को नहीं दे सकते हैं। आरोपी एक है तो पूरे परिवार का घर क्यों छीना जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement