Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम से आम आदमी पार्टी में आया सबसे बड़ा भूचाल, सत्येंद्र जैन और केजरीवाल की बढ़ी आफत

सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम से आम आदमी पार्टी में आया सबसे बड़ा भूचाल, सत्येंद्र जैन और केजरीवाल की बढ़ी आफत

Sukesh Chandrashekhar wrote to LG: देश के बड़े व्यवसायी और महाठग के नाम से मशहूर व आम आदमी पार्टी के सागिर्द रहे सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक ऐसा सनसनीखेज पत्र उपराज्यपाल को भेजा है कि सियासत के गलियारे में हलचल मच गई है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Dharmendra Kumar Mishra Published : Nov 01, 2022 12:38 IST, Updated : Dec 16, 2022 22:46 IST
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Sukesh Chandrashekhar wrote to LG: देश के बड़े व्यवसायी और महाठग के नाम से मशहूर व आम आदमी पार्टी के सागिर्द रहे सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक ऐसा सनसनीखेज पत्र उपराज्यपाल को भेजा है कि सियासत के गलियारे में हलचल मच गई है। सुकेश की ओर से सत्येंद्र जैन और आम आदमी पार्टी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के बड़े आरोपों से भूचाल आ गया है। इस लेटर बम ने गुजरात के विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। 200 करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर अब तक का सबसे गंभीर आरोप लगाया है।

दरअसल सुकेश ने दिल्ली के एलजी को एक लैटर लिखा है, जिसमें उसने दावा किया है कि वो करप्शन और कुछ इकोनॉमिक्स ऑफेंस के कुछ केस में 2017 से जेल में बंद है।

सुकेश का दावा है कि वो सतेंद्र जैन को 2015 से जानता है और इसने आम आदमी पार्टी में 50 करोड़ का कंट्रीब्यूशन किया है, जिसके बदले में आप ने इसे साउथ इंडिया में पार्टी में मुख्य पद देने का वादा किया है और राज्यसभा में नॉमिनेट करने को भी कहा था।

तिहाड़ में बंद होने के दौरान कई बार जेल मंत्री सतेंद्र ने की थी सुकेश से मुलाकात
एलजी को लिखे पत्र में सुकेश कहता है कि 2017 में पार्टी सिंबल केस में जब मेरी गिरफ्तारी हुई और मैं तिहाड़ जेल में था तो जेल मंत्री सत्येंद्र जैन कई बार आकर मुझे मिले और मुझसे कई बार पूछा कि गिरफ्तार करने वाली जांच एजेंसी को मैंने आप को जो पैसे दिए है उसके बारे में कोई जानकारी तो नही दी।

जेल में सैफ्टी व सुविधाओं के लिए दो करोड़ की प्रोटेक्शन मनी मांगने का आरोप
सुकेश आगे लिखता है कि 2019 में सत्येंद्र जैन और उसके सेकेट्री से मेरी मुलाकात हुई। साथ ही उसके खास दोस्त सुशील से मेरी जेल में मुलाकात हुई और मुझे हर महीने दो करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी जेल में सेफ्टी के लिए देने को कहा गया और साथ ही बेसिक फैसिलिटी के लिए कहा गया। साथ ही डेढ़ करोड़ रुपये डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को भी देने को कहा गया और कहा गया डीजी उनका लॉयल एसोसिएट है।

सतेंद्र जैन को 10 करोड़ और डीजी तिहाड़ को 12.50 करोड़ देने का दावा
सुकेश आगे कहता है कि मेरे ऊपर 2,3 महीने में 10 करोड़ रुपए देने का दबाव बनाया गया। ये सभी पैसा कलकत्ता में जैन के खास एसोसिएट चतुर्वेदी ने कलेक्ट किया। टोटल 10 करोड़ रुपये सतेंद्र जैन और 12.50 करोड़ रुपए डीजी तिहाड़ जेल संदीप गोयल को दिए मैंने। ईडी की जांच के दौरान मैंने डीजी तिहाड़ द्वारा चलाए जाने वाला रैकेट का खुलासा किया था और हाईकोर्ट के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी। जिसमे कोर्ट ने नोटिस जारी करके अगले महीने सुनवाई रखी है। सीबीआइ जांच के दौरान भी मैंने सत्येंद्र जैन और डीजी तिहाड़ को जो पैसे दिए उसके बारे में जानकारी दी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

तिहाड़ में बदं सत्येंद्र जैन पर लगाया जेल से ही धमकी देना का आरोप
सुकेश का कहना है कि सत्येंद्र जैन जो तिहाड़ जेल नंबर 7 में है वो डीजी जेल के जरिए मुझे धमकी देकर हाईकोर्ट से शिकायत वापिस लेने का दबाव बना रहे है और मुझे हरेस कर रहे है। सर मैं आपसे जांच एजेंसी द्वारा मेरी शिकायत पर डायरेक्ट जांच कराने की प्रार्थना करता हूं जो मैं सीबीआई को भी दे चुका हूं। मैं सत्येंद्र जैन के खिलाफ सबूत देने को तैयार हूं। मैं 164 के बयान भी देने को तैयार हूं। सच बाहर आना चाहिए क्योंकि अब मैं इससे ज्यादा इसे अपने अंदर नही रख सकता, आप और उनकी सो कॉल्ड सच्ची सरकार का सच सामने लाकर उन्हें एक्सपोज करूँगा।

इस प्रकार सुकेश ने एलजी का पत्र लिखकर सत्ता के गलियारे में सनसनी मचा दी है। भाजपा पार्टी अब आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। खुद को ईमानदार पार्टी बताकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार इससे अब एक और नई मुसीबत में फंस गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए यह लेटर बम किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि यह ऐसे वक्त में सामने आया है जब केजरीवाल गुजरात में सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। इसका असर चुनावों पर पड़ना तय माना जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement