श्रीनगर लोकसभा चुनाव 2024: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच संसदीय सीटें हैं। साथ ही श्रीनगर की विधानसभा सीटों में कंगन, गांदरबल, हजरतबल, जदीबल, ईदगाह, खानयार, हब्बा कदल, अमीरा कदल, सोनावर, बटमालू, चादूरा, बडगाम, बीरवाह, खान साहिब और चरारी शरीफ क्षेत्र शामिल हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र एक सामान्य जेनरल सीट है और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नहीं है। इस निर्वाचन क्षेत्र में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) और जम्मू और कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) प्रमुख राजनीतिक दल हैं। जेकेएनसी नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने 1980, 2009, 2017 और 2019 में चार बार श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता है।
2019 में फारूक अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की थी
2019 में श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में कुल 1294671 मतदाता थे। वैध वोटों की कुल संख्या 186832 थी। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार फारूक अब्दुल्ला जीते और इस सीट से सांसद बने। उन्हें कुल 106750 वोट मिले। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन कुल 36700 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 70050 वोटों से हार गए। घाटी में सुरक्षा स्थिति के कारण, मई 2019 में श्रीनगर सीट पर केवल 13% मतदान हुआ। दूसरी ओर, जम्मू क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण उधमपुर में 66% मतदान हुआ। श्रीनगर लोकसभा सीट के 70 मतदान केंद्रों पर हिंसा की आशंका के कारण एक भी वोट नहीं डाला गया।
2014 में तारिक अहमद जीते थे
2014 के लोकसभा चुनाव में जेकेपीडीपी उम्मीदवार तारिक हमीद कर्रा ने जीत हासिस की थी। उन्हें 50.58% वोट शेयर के साथ 1,57,923 वोट मिले। जेकेएनसी नेता फारूक अब्दुल्ला को 1,15,643 वोट (37.04%) मिले और वह उपविजेता रहे। कर्रा ने अब्दुल्ला को 42,280 वोटों के अंतर से हराया था। इस निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए वैध मतों की कुल संख्या 3,12,212 थी। निर्दलीय उम्मीदवार आगा सैयद मोहसिन 16,050 वोट (5.14%) के साथ तीसरे स्थान पर रहे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार फैयाज अहमद भट को 4,467 वोट (1.43%) मिले।