उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से करीब 200 मीटर दूर शिव मंदिर मिला है। इसमें अब पूजा भी होने लगी है। आज इस मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं, अब इस मामले पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बड़ा बयान सामने आया है।
अगर वह चाहते तो 46 दिन में मंदिर बदल जाता
सपा सांसद ने कहा, 'संभल ने जो मोहब्बत का पैगाम दिया है, उसे लोगों को बताया जाए। संभल में मुस्लिम आबादी ज्यादा है। अगर वह चाहते तो 46 दिन में मंदिर बदल जाता, लेकिन मुसलमानों ने दिखाया कि वो किसी मंदिर पर कब्जा नहीं करते हैं। संभल में मुस्लिम मुहल्लो में बने मंदिर महफूज (सुरक्षित) रहते हैं।'
मंदिर के पास मिले दो कुआं
बता दें कि संभल के कण-कण से सनातन के रोज नए सबूत मिल रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान पहले 46 साल से बंद मंदिर मिला है, फिर मंदिर के पास कुआं मिला है। कल मंदिर से महज 50 मीटर की दूरी पर एक और कुआं मिला है। इधर, संभल में प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ नॉनस्टॉप एक्शन जारी है। शिव मंदिर के परिक्रमा पथ पर बने अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है।
तीन ओर से खुला है परिक्रमा पथ
दरअसल, परिक्रमा पथ तीन ओर से खुला है, जबकि एक तरफ से अतिक्रमण कर लिया गया है। उसे हटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की नोटिस के बाद मकान मालिक खुद अतिक्रमण को हटा रहे हैं। मकान पर बड़े-बड़े त्रिपाल लगाए गए हैं ताकि मकान तोड़ते वक्त मलबा मंदिर या कुएं के ऊपर गिरकर उसे नुकसान न पहुंच सके।
हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
सरकार की ओर से संभल में मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने का काम तेज कर दिया गया है। सरकार के डर से अब मंदिर के पास बने अवैध निर्माण को मकान मालिक लोग खुद ही अपने से गिरा रहे हैं। मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है।