Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सजा मिलने पर बोले आजम खान- ये न्याय नहीं, सिर्फ एक फैसला है, अखिलेश भी समर्थन में उतरे

सजा मिलने पर बोले आजम खान- ये न्याय नहीं, सिर्फ एक फैसला है, अखिलेश भी समर्थन में उतरे

फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई है। इस पर आजम खान ने भी बयान दिया है।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 18, 2023 19:29 IST, Updated : Oct 18, 2023 23:43 IST
आजम के समर्थन में उतरे अखिलेश।
Image Source : PTI आजम के समर्थन में उतरे अखिलेश।

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किलें खत्म नहीं हो पा रही हैं। अब आजम खान को फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में परिवार समेत दोषी करार दिया गया है। रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम और उनके बेटे और पत्नी को इस मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट की ओर से सजा दिए जाने के बाद सपा नेता आजम खान का भी रिएक्शन सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि आजम खान ने इस मुद्दे पर क्या कहा है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह मामला अब्दुल्ला आजम के दो बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर है। अब्दुल्ला आजम पर पहले बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर पासपोर्ट लेकर विदेश जाने का आरोप है। वहीं, सरकारी कामों के लिए दूसरे बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करने का आरोप है। अब्दुल्ला के एक सर्टिफिकेट में जन्मस्थान रामपुर तो वहीं, दूसरे में जन्मस्थान लखनऊ दिखाया गया है। 

क्या बोले आजम?
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि फैसले और न्याय में अंतर होता है। यह सिर्फ एक फैसला है। वहीं, इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके परिवार को निशाना बनाकर समाज के एक पूरे हिस्से को डराने का जो खेल खेला जा रहा है, जनता वो देख भी रही है और समझ भी रही है। अखिलेश ने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं कि शिक्षा-तालीम को बढ़ावा देने वाले लोग समाज में सक्रिय रहें। 

जेल भेजा गया परिवार
फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे आजम अब्दुल्ला और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा दी है। अदालत द्वारा सजा का ऐलान किए जाने के बाद तीनों को कोर्ट से सीधा जेल भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान को सपरिवार 7 साल की सजा, फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में दोषी पाए गए

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Assembly Elections: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, यहां देखें

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement