Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं', सोनिया के करीबी नेता ने बताया 'पारी समाप्त' वाले बयान का मतलब

'मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं', सोनिया के करीबी नेता ने बताया 'पारी समाप्त' वाले बयान का मतलब

सोनिया गांधी ने रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था, 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 26, 2023 20:48 IST, Updated : Feb 26, 2023 20:48 IST
sonia gandhi
Image Source : PTI सोनिया गांधी

रायपुर: सोनिया गांधी के यह कहने के बाद कि उनकी 'पारी समाप्त हो गई', कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने रविवार को कहा कि वह सेवानिवृत्त नहीं हुई हैं, लेकिन आशीर्वाद और मार्गदर्शन देती रहेंगी। लांबा ने कांग्रेस अधिवेशन में अपने भाषण में कहा, मुझे सोनिया गांधी जी के साथ 2 मिनट बात करने का मौका मिला। उनकी टिप्पणी को राजनीति से संन्यास लेने के रूप में समझा गया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सोनिया जी ने मुझसे कहा कि वह आगे भी काम करना जारी रखेंगी। भविष्य में उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा। लांबा ने सोनिया गांधी के हवाले से कहा कि वह कभी रिटायर नहीं हुईं और न ही आगे कभी होने वाली हैं।

कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया ने कहा क्या था?

अलका लांबा ने कहा कि यह प्रतिनिधियों और देश को सूचित करना है कि सोनिया गांधी राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हैं। बता दें कि सोनिया गांधी ने रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था, 2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ. मनमोहन सिंह के सक्षम नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-

सोनिया ने राहुल को दिया धन्यवाद
गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा था, इस (यात्रा) ने जन संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से हमारी पार्टी और जनता के बीच संवाद की समृद्ध विरासत को नवीनीकृत किया है। इसने हमें दिखाया है कि कांग्रेस लोगों के साथ खड़ी है और उनके लिए लड़ने के लिए तैयार है। गांधी ने सभी नेताओं और देश के लोगों को यात्रा में भाग लेने और प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैं विशेष रूप से राहुल गांधी को धन्यवाद देती हूं, जिनके दृढ़ संकल्प और नेतृत्व ने यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement