Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Sonia Gandhi National Herald Case: ED दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, दूसरे राउंड की पूछताछ खत्म

Sonia Gandhi National Herald Case: ED दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, दूसरे राउंड की पूछताछ खत्म

Sonia Gandhi National Herald Case: हालांकि ईडी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी को लंच ब्रेक मिला है। 3.30 बजे उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Reported By: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Published : Jul 26, 2022 14:53 IST, Updated : Jul 26, 2022 14:53 IST
Sonia Gandhi National Herald case
Image Source : INDIA TV Sonia Gandhi National Herald case

Highlights

  • सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ
  • ED ने दूसरे राउंड की पूछताछ की, सोनिया ED दफ्तर से निकलीं
  • सोनिया से पूछताछ का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Sonia Gandhi National Herald Case: सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की दूसरे राउंड की पूछताछ खत्म हो गई है। वे ईडी मुख्यालय से बाहर निकल चुकी हैं। सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ हुई है। हालांकि ईडी सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी को लंच ब्रेक मिला है। 3.30 बजे उन्हें फिर बुलाया गया है। इस बीच  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों ने सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई-कांग्रेस

कांग्रेस ने ED की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया और कहा कि सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा। राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला तथा वे राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर रोक दिया। इसके बाद इन नेताओं ने वहां धरना दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल ने आरोप लगाया, ‘मोदी जी राजा हैं और भारत में पुलिस राज है।’ 

https://twitter.com/AHindinews/status/1551854725360160768

हमें कभी चुप नहीं करा पाओगे-राहुल गांधी

बाद में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा।’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया। हमें राष्ट्रपति भवन जाने से रोक दिया गया। जबरन गिरफ्तार कर लिया गया। अब हम पुलिस की बस में हैं, सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जानते हैं कि हमें कहां ले जाया जा रहा है।’

कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया

Congress workers protest

Image Source : PTI
Congress workers protest

कांग्रेस का कहना है कि पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे उसके कई नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पार्टी महासचिव अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है। हम लोगों ने यह तय किया था कि दिल्ली के अंदर राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे और जब तक सोनिया गांधी को पूछताछ के बाद वापस नहीं जाने दिया जाएगा, तब तक हमारा सत्याग्रह जारी रहेगा।’माकन ने आरोप लगाया, ‘आज से लगभग 10 वर्ष पहले ईडी ने इस मामले को खत्म कर दिया था। अब इस मामले को एक बार फिर खोला गया है, केवल इसलिए कि सरकार विपक्षी दल के ऊपर दबाव डाल सके, और हम जरूरी मुद्दों को न उठा सकें।’उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक द्वेष की भावना से जो कार्रवाई की जा रही है, उसके खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश भर में सत्याग्रह कर रहे हैं।’

सोनिया गांधी से इससे पहले दो घंटे हुई थी पूछताछ

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुईं। ईडी ने इससे पहले ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी। उस वक्त भी कांग्रेस पार्टी ने इसके विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन किया था। देशभर में पार्टी के कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं। 

इनपुट-भाषा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement