Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पांच राज्यों में करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा सोनिया गांधी का गुस्सा, कहा कुछ ऐसा

पांच राज्यों में करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फूटा सोनिया गांधी का गुस्सा, कहा कुछ ऐसा

सोनिया गांधी ने कहा, 'सोशल मीडिया के द्वारा हमारे लोकतंत्र को हैक करने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पॉलिटिकल नैरेटिव सेट करने के लिए नेताओं, पार्टियों और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।'

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 16, 2022 14:51 IST
Congress Leader Sonia Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Congress Leader Sonia Gandhi

Highlights

  • लोकसभा में सोनिया गांधी का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा
  • 'सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही'
  • 'बूढ़े और युवाओं के दिमाग में दुष्प्रचार के माध्यम नफरत भरी जा रही है'

नई दिल्ली: पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया से लोकतंत्र हैक करने का गंभीर मुद्दा लोकसभा में उठाया। सोनिया गांधी ने कहा, 'सोशल मीडिया के द्वारा हमारे लोकतंत्र को हैक करने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पॉलिटिकल नैरेटिव सेट करने के लिए नेताओं, पार्टियों और उनके प्रतिनिधियों के द्वारा फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।'

सोनिया गांधी ने आगे कहा, 'यह सार्वजनिक रूप से बार-बार सामने आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं। फेसबुक द्वारा सत्ता में बैठे लोगों की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। बूढ़े और युवाओं के दिमाग में दुष्प्रचार के माध्यम नफरत भरी जा रही है।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, 'रिपोर्ट में बड़े निगमों, सत्तारूढ़ प्रतिष्ठानों और FB . जैसे वैश्विक सोशल मीडिया दिग्गजों के बीच बढ़ते गठजोड़ को दिखाया गया है। मैं सरकार से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त करने का आग्रह करता हूं। यह पार्टियों और राजनीति से परे है। सत्ता में कोई भी हो, हमें अपने लोकतंत्र और सामाजिक सद्भाव की रक्षा करने की आवश्यकता है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement