Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'कुछ लोग चाहते हैं कि मैं गृहमत्री न रहूं, लेकिन ऐसे लोगों की इच्छा नहीं होगी पूरी' - देवेंद्र फडणवीस

'कुछ लोग चाहते हैं कि मैं गृहमत्री न रहूं, लेकिन ऐसे लोगों की इच्छा नहीं होगी पूरी' - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे इस बात की कल्पना है कि मुझे गृह मंत्री बनने से बहुत लोगों को दिक्कत हुई है। बहुत से लोगों के मन में यह लगता है कि मैं गृह मंत्री नहीं रहूं तो अच्छा है। मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैं गृह मंत्री रहूंगा।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Sudhanshu Gaur Published : Apr 01, 2023 14:58 IST, Updated : Apr 01, 2023 15:00 IST
Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, BJP, Maharashtra
Image Source : FILE देवेंद्र फडणवीस

नागपुर: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से उबल आने के आसार हैं। दरअसल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की तरह उनकी भी हत्या करने का जिक्र है। मैसेज में लिखा है तू और सलमान है निशाने पर, दिल्ली में मिल। एके-47 से उड़ा दूंगा। धमकी मिलने के बाद संजय राउत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। अब इस मामले में उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग देख रहे देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। 

नशे में था संजय राउत को धमकी देने वाला व्यक्ति - देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "प्राथमिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उन्हें धमकी देने वाला व्यक्ति नशे में था। इस संदर्भ में पुलिस पूरी जांच कर रही है। कोई भी हो धमकी देने वाले व्यक्ति हो को महाराष्ट्र सरकार एवं पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी को धमकी देगा तो उस दौरान पुलिस और सरकार शांत नहीं बैठेगी। ऐसे व्यक्ति पर निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। 

कुछ लोगों को लगता है कि मैं गृह मंत्री नहीं रहूं तो अच्छा - देवेंद्र फडणवीस

मुझे इस बात की कल्पना है कि मुझे गृह मंत्री बनने से बहुत लोगों को दिक्कत हुई है। बहुत से लोगों के मन में यह लगता है कि मैं गृह मंत्री नहीं रहूं तो अच्छा है। मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैं गृह मंत्री रहूंगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुझे गृहमंत्री का चार्ज दिया है तो जो जो भी गलत काम करेगा उसे सजा दिए बिना नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा, "इससे पहले भी मैंने गृहमंत्री का 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है। जो भी गलत कार्य करेगा उसे मैं छोडूगा नहीं। मैंने पहले भी कहा था आज भी कह रहा हूं कि मैं किसी से घबराता नहीं हूं।"

यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ - संजय राउत 

वहीं इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि यह मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है। इस सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा घटाई गई लेकिन हमने इसके बारे में ज़्यादा नहीं बोला है। मुख्यमंत्री का बेटा एक गुंडे के साथ मुझ पर हमला करने की साजिश करता है इसको लेकर मैं पत्र लिखता हूं तो कहा जाता है कि यह एक स्टंट है। अगर हम सच बोलने पर आ गए तो भूकंप आ जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement