Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. छठे ज्योतिर्लिंग पर विवाद बढ़ा, महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने उठाई आवाज, कांग्रेस बोली, 'बीजेपी भगवान शिव को छीन रही है'

छठे ज्योतिर्लिंग पर विवाद बढ़ा, महाराष्ट्र में विपक्षी दलों ने उठाई आवाज, कांग्रेस बोली, 'बीजेपी भगवान शिव को छीन रही है'

महाराष्ट्र कांग्रेस ने असम सरकार के दावे पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र से भागवान शिव को छीनना चाहती है।

Reported By : Dinesh Mourya Written By : IndiaTV Hindi Desk Published : Feb 15, 2023 14:53 IST, Updated : Feb 15, 2023 15:00 IST
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र
Image Source : फाइल भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र

मुंबई:  महाशिवरात्रि से पहले असम सरकार ने एक विज्ञापन निकाला है जिसमें यह दावा किया गया है कि भारत का छठा ज्योतिर्लिंग असम के कामरूप जिले के डाकिनी पहाड़ी पर स्थित है। असम सरकार के इस दावे की महाराष्ट्र में विपक्षी पार्टियां जमकर आलोचना कर रही हैं। दरअसल माना जाता है कि छठा ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में पुणे के पास भीमाशंकर में स्थित है।

महाराष्ट्र कांग्रेस ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र से भागवान शिव को छीनना चाहती है। वहीं अब इस विवाद में अब एनसीपी भी कूद गई है। शरद पवार को पोते और एनसीपी विधायक रोहित पवार का ने कहा-हजारों वर्षों से छठा ज्योतिर्लिंग हमारे यहां है ये सभी जानते हैं। असम में चुनाव है इसलिए वो हमारे ज्योतिर्लिंग पर दावा कर रहे हैं। हम इसका विरोध करते हैं। असम के सीएम ऐसा दावा कर क्या साबित करना चाहते हैं? किसी और मुद्दे पर सियासत करो। बगावत के बाद एकनाथ शिंदे का बहुत अच्छा ख्याल असम के सीएम ने रखा था।

कांग्रेस के विधायक भाई जगताप ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) पहले भगवान राम के नाम पर सियासत की और अब ज्योतिर्लिंग पर सियासत कर रहें हैं। महाराष्ट्र में हजारों वर्षो से ज्योतिर्लिंग है। भाई जगताप ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा खत्म हो रहा है इसलिए नया मुद्दा उठा रहें है। अपने फायदे लिए भगवान शिव के नाम का इस्तमाल मत करो। सीएम शिंदे और असम के सीएम दोनों अच्छे दोस्त हैं, इसलिए दोनों का चाहिए कि साथ बैठकर, बातचीत के जरिए इस विवाद को खत्म करें।

ये भी पढ़ें- 

बड़ी तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान Gabrielle! न्यूजीलैंड में नेशनल इमरजेंसी घोषित

राहुल गांधी का विमान वाराणसी में नहीं हुआ लैंड तो आगबबूला हो गई कांग्रेस, कहा- 'डर गई है बीजेपी सरकार'

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement