गंगटोक: देश भर में लोकसभा चुनाव के बीच सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी कराए गए। सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ रहे हैं। राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल कर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) अपनी सरकार बनाने जा रही है। इसी बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री पी एस तमांग ने भी बड़ी जीत हासिल की है। सिक्किम के सीएम तमांग ने एसडीएफ के प्रत्याशी सोमनाथ पौडयाल को 7044 वोटों से मात देकर जीत हासिल की है। ऐसे में रहेनोक सीट पर तमांग की जीते के बाद से उनके समर्थकों में गजब का उत्साह भी देखा जा रहा है।
कौन हैं प्रेम सिंह तमांग
प्रेम सिंह तमांग का जन्म 5 फरवरी 1968 को हुआ। उन्होंने दार्जिलिंग के एक कॉलेज से बीए किया और एक सरकारी स्कूल में टीचर भी रहे। समाज सेवा के लिए तमांग ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी और फिर वह एसडीएफ में शामिल हो गए। अपने राजनीतिक करियर के दौरान 1994 से लगातार पांच बार तमांग चुनकर विधानसभा पहुंचे। इस बीच तमांग 2009 तक एसडीएफ की सरकार में मंत्री भी रहे। इस बीच 2009-2014 के कार्यकाल के दौरान चामलिंग ने तमांग को मंत्री पद देने से इनकार कर दिया। इसी के चलते तमांग ने पार्टी छोड़ दी और खुद की पार्टी का गठन किया।
बगावत करके बनाई पार्टी
चामलिंग की अगुवाई वाले एसडीएफ के संस्थापक सदस्य रहे प्रेम सिंह तमांग ने बगावत करके 2013 में अपनी पार्टी बनाई थी। उन्होंने पार्टी का नाम सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा रखा। पार्टी बनाने के बाद 2014 में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में तमांग की पार्टी एसकेएम ने 10 सीटें जीती थीं। बाद में तमांग को 1994 और 1999 के बीच सरकारी पैसे की हेराफेरी के मामले में दोषी ठहराया गया, जिस वजह से उन्हें 2016 में जेल भी जाना पड़ा। बाद में उनकी विधानसभा सदस्यता भी समाप्त कर दी गई। 2018 में तमांग जेल से बाहर निकले।
दूसरी बार हासिल किया पूर्ण बहुमत
प्रेम सिंह तमांग की पार्टी एसकेएम दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है। तमांग ने जिस पार्टी से अलग होकर खुद की पार्टी बनाई आज वह उसी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। तमांग की पार्टी ना सिर्फ सिक्किम में दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है, बल्कि उनकी प्रतिद्वंदी पार्टी एसजीएफ पूरी तरह से खतम नजर आ रही है। एक तरफ जहां सिक्किम की 32 सीटों में से 31 सीटों पर तमांग की पार्टी बढ़त बनाए हुए है तो वहीं एसडीएफ मात्र एक सीट पर ही सिमटी हुई है।
यह भी पढ़ें-
सरेंडर करने से पहले आज क्या करने वाले हैं केजरीवाल, एक्स पर की भावुक अपील; जानें क्या कहा