कर्नाटक: कर्नाटक में कांग्रेस की ऐसी हवा चली कि बीजेपी का दक्षिण का किला ध्वस्त हो गया। राज्य के विधानसभा में मिली बड़ी जीत के बाद अब कांग्रेस में सीएम पद के लिए गहमागहमी तेज है कि कौन सीएम पद को संभालेगा। इसके लिए सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार की चर्चा तेज है। दोनों के बीच हालांकि 36 का आंकड़ा रहा है लेकिन दोनों ने कभी खुलकर एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाए। फिलहाल कांग्रेस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि सीएम पद किसको सौंपें।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर बड़ी बात कही है। खरगे ने कहा है कि "हमारे पर्यवेक्षक बेंगलुरु गए हैं, उनके पहुंचने के बाद एक सीएलपी की बैठक होगी। सीएलपी बैठक के बाद, वे आलाकमान के साथ अपनी राय साझा करेंगे और फिर वे (आलाकमान) यहां से अपना निर्णय भेजेंगे।"