Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सिद्धारमैया या शिवकुमार-किसके सिर सजेगा कर्नाटक का ताज? दिल्ली में आज होगा फैसला

सिद्धारमैया या शिवकुमार-किसके सिर सजेगा कर्नाटक का ताज? दिल्ली में आज होगा फैसला

कर्नाटक का चुनाव भारी मतों से कांग्रेस ने जीत लिया है लेकिन अब सीएम कौन होगा-इसे लेकर मंथन जारी है। सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार के नाम की चर्चा को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक बेंगलुरु में हुई ।

Reported By : Vijai Laxmi Edited By : Kajal Kumari Published : May 14, 2023 17:28 IST, Updated : May 14, 2023 23:56 IST
congress meeting
कांग्रेस की अहम बैठक

कर्नाटक: कर्नाटक में कांग्रेस की ऐसी हवा चली कि बीजेपी का दक्षिण का किला ध्वस्त हो गया। राज्य के विधानसभा में मिली बड़ी जीत के बाद अब कांग्रेस में सीएम पद के लिए गहमागहमी तेज है कि कौन सीएम  पद को संभालेगा। इसके लिए सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार की चर्चा तेज है। दोनों के बीच हालांकि 36 का आंकड़ा रहा है लेकिन दोनों ने कभी खुलकर एक-दूसरे पर आरोप नहीं लगाए। फिलहाल कांग्रेस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी है कि सीएम पद किसको सौंपें।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे लेकर बड़ी बात कही है। खरगे ने कहा है कि "हमारे पर्यवेक्षक बेंगलुरु गए हैं, उनके पहुंचने के बाद एक सीएलपी की बैठक होगी। सीएलपी बैठक के बाद, वे आलाकमान के साथ अपनी राय साझा करेंगे और फिर वे (आलाकमान) यहां से अपना निर्णय भेजेंगे।"

 

Latest India News

सिद्धारमैया या शिवकुमार-किसके सिर सजेगा कर्नाटक का ताज? दिल्ली में आज होगा फैसला

Auto Refresh
Refresh
  • 10:11 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कांग्रेस सांसद व नेता के. सी. वेणूगोपाल ने दी जानकारी

    कांग्रेस सांसद व नेता के. सी. वेणूगोपाल ने कहा कि विधायकों की राय लेने की प्रक्रिया आज रात ही पूरी कर ली जाएगी। यह एक सर्वसम्मत प्रस्ताव है जिसे सिद्धारमैया जी ने पेश किया और डी.के. शिवकुमार सहित सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसका समर्थन किया गया है।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कल दिल्ली जाएंगे शिवकुमार-सिद्धारमैया

    कर्नाटक के सीएम पद और डिप्टी सीएम पद के दावेदार DK शिवकुमार और सिद्धारमैया कल सुबह दिल्ली जाएंगे।

  • 8:48 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    बैठक में तय हुआ-खरगे तय करेंगे मुख्यमंत्री का नाम

    बेंगलुरु में हो रही कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे सीएम का  नाम।

  • 8:31 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

    बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। ऑब्जर्वर सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह, दीपक बावरिया विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।

  • 6:54 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    VIDEO: शांगरी-ला होटल पहुंचे सिद्धारमैया

    कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

  • 6:31 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    VIDEO: 'हम डीके शिवकुमार को सीएम बनाना चाहते हैं', लग रहे नारे

    बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमा हो गए और 'हम डीके शिवकुमार को सीएम बनाना चाहते हैं' के नारे लगाने लगे.

  • 6:29 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अपने आवास पहुंचे डीके शिवकुमार

     

    कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु स्थित अपने आवास पर पहुंचे।

  • 6:22 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    कर्नाटक के संभावित मंत्रियों की सूची

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धारमैया सीएम और डीके शिवकुमार हो सकते हैं कर्नाटक के डिप्टी सीएम, मीटिंग में अभी इसी पर चर्चा हो रही है। अगले दो दिनों में सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी। 18 मई को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह।

    संभावित मंत्रियों की सूची:

    जी परमेश्वर
    बीके हरिप्रसाद
    एमबी पाटिल
    आरवी देशपांडे
    कृष्णा बायरे गौड़ा
    रामलिंगा रेड्डी
    केजे जॉर्ज
    प्रियांक खड़गे
    जमीर खान
    यूटी खादर
    एस पाटिल
    लक्ष्मी हेब्बलकर
    ईश्वर खंड्रे
    जारकीहोली
    संतोष लाड
    सलीम अहमद
    एच महादेवप्पा
    एचके पाटिल
    दिनेश गुंडू राव
     

  • 6:16 PM (IST) Posted by Kajal Kumari

    बेंगलुरु के ला-शांगरी में हो रही है कांग्रेस की अहम बैठक

    बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमा हो गए और 'हम डीके शिवकुमार को सीएम बनाना चाहते हैं' के नारे लगाने लगा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement