Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Siddaramaiah Birthday: सिद्धारमैया के जन्मदिन के जश्न में उमड़ी लाखों की भीड़, ट्रैफिक जाम में फंसे राहुल गांधी

Siddaramaiah Birthday: सिद्धारमैया के जन्मदिन के जश्न में उमड़ी लाखों की भीड़, ट्रैफिक जाम में फंसे राहुल गांधी

राहुल गांधी को आसानी से निकालने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने एक फ्री-वे बनाने की भी कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे।

Edited By: Vineet Kumar @JournoVineet
Published : Aug 03, 2022 19:48 IST, Updated : Aug 03, 2022 19:48 IST
Siddaramaiah Birthday, Siddaramaiah Birthday News, Rahul Gandhi News
Image Source : PTI Rahul Gandhi and Siddaramaiah.

Highlights

  • सिद्धारमैया के जन्मदिन पर भव्य आयोजन किया गया है।
  • अनुमान है कि इस जश्न में 10 लाख लोग शामिल होंगे।
  • आयोजन ‘श्री सिद्धारमैया-75 अमृत महोत्सव समिति’ ने किया है।

Siddaramaiah Birthday: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 75वें जन्मदिन पर दावणगेरे जिले में बुधवार को जबर्दस्त जश्न का इंतजाम दिखा। इस दौरान सिद्धारमैया के लाखों प्रशंसकों की भीड़ उन्हें बधाई देने के लिए दावणगेरे पहुंच रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी सिद्धारमैया को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कर्नाटक पहुंचे हैं, हालांकि इस दौरान उन्हें भारी ट्रैफिक जाम का सामना भी करना पड़ा। पूरे राज्य के लोग सिद्धारमैया के जन्मदिन के मौके पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, ऐसे में बेंगलुरु-पुणे में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया।

भारी भीड़ के बीच जाम में फंसे राहुल

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन के उत्सव में शामिल होने के लिए लाखों लोग दावणगेरे पहुंचे हैं। यही वजह है कि तमाम सड़कों पर कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम हो गया। राहुल गांधी को आसानी से निकालने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने एक फ्री-वे बनाने की भी कोशिश की थी, लेकिन लोगों और गाड़ियों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि राहुल जाम में फंस गए। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनकी गाड़ी की तरफ भागते और उनसे बात करने की कोशिश करते देखा गया।

भव्य तरीके से मनाया जा रहा जन्मदिन
कुछ देर बाद आयोजकों ने पुलिस की मदद से जाम हटाकर राहुल गांधी के काफिले के लिए रास्ता बनाया। इस भव्य समारोह का मंच 42 एकड़ में फैला हुआ है और कुल 6 प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जिनमें से 5 प्लेटफार्मों में बड़े-बड़े LED स्क्रीन लगाए गए हैं। बता दें कि सिद्धारमैया के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए राहुल गांधी मंगलवार रात कर्नाटक पहुंचे थे। कांग्रेस में किसी स्थानीय नेता का ऐसा महिमामंडन होना आम बात नहीं है, लेकिन लगता है कि राजनीतिक मजबूरियों के चलते पार्टी ने सिद्धारमैया का 75वां जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने का फैसला किया है।


पार्टी के भीतर जश्न को लेकर उठे सवाल
हालांकि ऐसा नहीं है कि इस भव्य आयोजन को लेकर पार्टी में सबकुछ ठीक ही चल रहा है। कांग्रेस के भीतर ही इस जश्न को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एक चेहरे के तौर पर उनका प्रचार करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। आयोजकों को राज्य भर से करीब 10 लाख लोगों के शामनूर पैलेस मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में आने की उम्मीद है, जिसके लिए खाने-पीने के और अन्य भव्य इंतजाम किए गए हैं। 

सिद्धारमैया को पता नहीं है सही जन्मतिथि
इस मौके पर एक कन्नड़ संगीत वीडियो भी सामने आया है, जिसके बोल ‘सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री’ है। यह आयोजन ‘श्री सिद्धारमैया-75 अमृत महोत्सव समिति’ द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि 10 साल पहले उन्होंने 2012 में अपने 65वें जन्मदिन पर भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। सिद्धारमैया 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर मुख्यमंत्री बने थे। सिद्धारमैया ने कई मौकों पर कहा है कि उन्हें अपनी सही जन्म तिथि पता नहीं है और 5वी कक्षा में प्रधानाध्यापक राजप्पा ने उनकी जन्म तिथि 3 अगस्त 1947 लिख दी थी और तभी से वह उसी दिन जन्मदिन मनाते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement