Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Shivsena saansad: ED ने 10 घंटे तक संजय राउत से की पूछताछ, बोले- जांच में पूरा सहयोग करूंगा

Shivsena saansad: ED ने 10 घंटे तक संजय राउत से की पूछताछ, बोले- जांच में पूरा सहयोग करूंगा

Shivsena saansad: शिवसेना नेता संजय राउत शुक्रवार को धनशोधन के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और 10 घंटे से अधिक समय बाद बाहर निकले।

Edited By: Pankaj Yadav
Published on: July 01, 2022 23:31 IST
Sanjay Raaut- India TV Hindi
Image Source : ANI Sanjay Raaut

Highlights

  • संजय राउत ED के समक्ष हुए पेश
  • 10 घंटे तक चली पूछताछ
  • बोले- जांच में पूरा सहयोग करूंगा

Shivsena saansad: शिवसेना नेता संजय राउत शुक्रवार को ED के समक्ष पेश हुए और 10 घंटे के पूछताछ के बाद वह बाहर निकले। बता दें कि राउत को ED ने धनशोधन मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया था। राउत दोपहर करीब 11 बजे दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उन्हें रात करीब 10 बजे वहां से बाहर निकलते देखा गया। केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी क्योंकि वहां पर बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। ईडी कार्यालय तक जाने वाली सड़कों पर अवरोधक लगाए गए थे। शिवसेना सांसद के ईडी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गले में भगवा मफलर पहने हुए देखा गया और उन्होंने अपने वकील के साथ कार्यालय में प्रवेश करने से पहले हाथ हिलाकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया।

जांच में ED को मेरा पूरा सहयोग

ED के दफ्तर से बाहर निकलते ही संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि सबको पता है क्या चल रहा है। वो अपना काम कर रहे है हम अपना काम करेंगे। ईडी अधिकारियों के सभी सवालों का मैंने जवाब दिया है। मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं। उनका काम है सवाल करना और हमारा काम है जवाब देना। अभी तक ईडी ने दोबारा मुझे नहीं बुलाया है लेकिन अगर बुलाएंगे तो मैं जांच में सहयोग करने जरूर आऊंगा।

ट्वीट कर दी थी समन की जानकारी

शिवसेना नेता ने ट्वीट किया था कि मैं आज दोपहर 12 बजे ईडी के समक्ष पेश होऊंगा। मुझे जारी किए गए समन का मैं सम्मान करता हूं और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करना मेरा कर्तव्य है। मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय में एकत्रित नहीं होने की अपील करता हूं। चिंता मत करिए। 

ईडी ने मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुन: विकास और राउत की पत्नी तथा दोस्तों से संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए राज्यसभा सदस्य को तलब किया था। एजेंसी ने राउत को 28 जून को तलब किया था। हालांकि, राउत ने ईडी के समन को उन्हें पार्टी के विधायकों की बगावत के मद्देनजर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से लड़ने से रोकने की ‘‘साजिश’’ बताया था और कहा था कि वह मंगलवार को एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें अलीबाग में एक बैठक में भाग लेना है। इसके बाद ईडी ने नया समन जारी करते हुए उन्हें शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा था। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement