Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. "रोटी और माटी संकट में है", चुनाव से पहले झारखंड को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

"रोटी और माटी संकट में है", चुनाव से पहले झारखंड को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में आज कुशासन का घोर अंधकार है, भ्रष्टाचार का अंधकार है, विकास ठप्प पड़ा हुआ है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 30, 2024 16:08 IST
शिवराज सिंह चौहान- India TV Hindi
Image Source : PTI शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस की सरकार के रहते हुए झारखंड की जनता सुखी नहीं रह सकती। झारखंड में आज कुशासन का घोर अंधकार है, भ्रष्टाचार का अंधकार है, विकास ठप्प पड़ा हुआ है। झारखंड में कानून और व्यवस्था पर अंधेरा छाया हुआ है। रोटी और माटी संकट में है।

बीजेपी की सरकार की जरूरत है: केंद्रीय मंत्री

शिवराज ने आगे कहा, "झारखंड को अगर बचाना है, तो दीपावली के बाद जो चुनाव होने वाले हैं, मैं यहां की जनता से अपील करता हूं कि बीजेपी और NDA की सरकार यहां लेकर आएं। 4 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी झारखंड पधार रहे हैं। भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आएंगे। 3 तारीख को उनकी भी यहां 3 सभाएं होंगी। हमारे प्रमुख नेता झारखंड में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री ने जो पैसा यहां भेजा है, उससे कहीं काम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए यहां बीजेपी की सरकार की जरूरत है।"

दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों का नामांकन

बता दें कि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने 38 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने दस्तावेज जमा किए। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी, जबकि उम्मीदवार 1 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 

बीजेपी के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हेम्ब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती है, लेकिन बरहेट के लोगों ने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया है। निर्वाचन क्षेत्र के लोग अभी भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस नेता को चुनाव प्रचार के दौरान पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

नदी के ऊपर 30 फीट ऊंचे पुल पर लटक गई यात्रियों से भरी बस, देखें- वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement