Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'शिवपाल सिंह यादव जल्द बीजेपी ज्वाइन करेंगे, महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी टूटेगा विपक्ष', ओमप्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा

'शिवपाल सिंह यादव जल्द बीजेपी ज्वाइन करेंगे, महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी टूटेगा विपक्ष', ओमप्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि वह जल्द बीजेपी ज्वाइन करेंगे।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Sep 03, 2023 14:42 IST, Updated : Sep 03, 2023 14:54 IST
Shivpal Singh Yadav
Image Source : FILE ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव

लखनऊ: यूपी की सियासत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव जल्द बीजेपी ज्वाइन करेंगे। महाराष्ट्र की तरह यूपी में भी विपक्ष टूटेगा। बता दें कि राजभर ने अखिलेश यादव के साथ गठबंधन में साल 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन अब राजभर एनडीए में वापस चले गए हैं और घोसी में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान का प्रचार कर रहे हैं।

शिवपाल ने हालही में साधा था राजभर पर निशाना

शिवपाल सिंह ने अगस्त के आखिरी सप्ताह में ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके जैसे नेता चुनाव जीतकर दलाली करते हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का चुनाव प्रचार करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, 'ओमप्रकाश राजभर जैसे नेता चुनाव जीतकर दलाली करते हैं। सम्मानित राजभर समाज के लोगों से तो हम कहेंगे कि जो यहां से चुनकर जाते हैं, वे वहां पर दलाली करते हैं। इन पर भरोसा नहीं करना चाहिए।'

जब शिवपाल यादव को राजभर के उस बयान की याद दिलाई गई जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अखिलेश यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे, तो प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा नेता ने कहा,‘ये ऐसी ही बात करते हैं, इनकी किसी बात का कोई ठिकाना नहीं है, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बारे में कुछ दिनों पहले क्या बोल रहे थे।’ 

राजभर ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था और 403 सदस्यीय विधानसभा में उनकी पार्टी के 6 विधायक जीतकर पहुंचे हैं। पिछले महीने NDA में राजभर की पार्टी भी शामिल हो गई। SBSP से ही बाहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्‍बास अंसारी भी मऊ सीट से विधायक बने हैं।

ये भी पढ़ें: 

राजस्थान दौरे पर अमित शाह ने कहा- गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है

EXCLUSIVE: सनातन धर्म पर विवादित बयान देने वाले CM के बेटे को स्वामी रामभद्राचार्य ने बताया मूर्ख, कही ये बात

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement